34.1 C
New Delhi

भारतस्य १ इंच भूम्यां अपि चिनस्याधिपत्यं न-ब्रिगेडियर बीडी मिश्र: ! भारत की 1 इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं-ब्रिगेडियर बीडी मिश्र !

Date:

Share post:

कांग्रेसस्य पूर्वाध्यक्ष: राहुल गांधी दृढ़कथनम् कृतवान् स्मा तत चिनम् भारतस्य भूम्यां अधिपत्यं कृतवत्, यस्यानंतरम् लद्दाखस्य राज्यपाल: (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्र: तेन तीक्ष्ण उत्तरम् दत्तवान् !

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने दावा किया था कि चीन ने भारत की जमीन कब्जा ली है, जिसके बाद लद्दाख के राज्यपाल ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्र ने उन्हें करारा जवाब दिया है !

राहुल गांधिण: कथने प्रतिक्रिया याचने उप-राज्यपाल: अकथयत् तत तः कश्चितस्य कथने कश्चित टिप्पणिका न करिष्यति, तु तः तथ्य: ज्ञापिष्यते यत् तत सः स्वयं स्व नेत्राभ्यां अपश्यत् ! सः स्पष्ट: अकथयत् तत चिनम् भारतस्य १ इंच इत्या: भूम्यां अपि अधिपत्यं न कृतवत् !

राहुल गाँधी के बयान पर प्रतिक्रिया माँगे जाने पर उप-राज्यपाल ने कहा कि वो किसी के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन वो तथ्य बताएँगे जो कि उन्होंने खुद अपनी आँखों से देखा है ! उन्होंने साफ-साफ कहा कि चीन ने भारत की 1 वर्ग इंच की जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है !

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्र: अकथयत् तत १९६४ ख्रीष्टाब्दे किमभवत् तत् तस्य कालस्य वार्तासीत्, तु अद्यस्य काले भारतं अंतिम इंच एव स्वभूमिम् नियंत्रणे धृतवत् ! सः स्पष्टं अकथयत् तत तः नेतृणाम् कथने प्रतिक्रिया न दाष्यति !

ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्र ने कहा कि सन् 1964 में क्या हुआ वो उस समय की बात थी, लेकिन आज के समय में भारत अंतिम इंच तक अपनी जमीन को नियंत्रण में रखे हुए है ! उन्होंने स्पष्ट कहा कि वो नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे !

यत् तथ्य: अस्ति केवलं तैव ज्ञापयति ! एलजी अकथयत् तत अस्माकं सुरक्षाबलम् कश्चितापि प्रकारस्य घटनाया निर्वहितुं पूर्णतया तत्परम् अस्ति ! सहैव सः अकथयत् तत यदि कश्चित किंचितापि अव्यवस्था करोति तु तस्मिन् दृढ़ उत्तरम् दाष्यते !

जो तथ्य है बस वही बता रहे हैं ! LG ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं ! साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई कुछ भी गड़बड़ी करता है तो उस पर कड़ा जवाब दिया जाएगा !

ज्ञापयतु तत २५ अगस्त, २०२३ तमम् राहुल गांधी कारगिल प्राप्तवान् स्म ! तत्र एकं सभाम् संबोध्यन् सः अकथयत् स्म ततेदम् एकं स्ट्रैटेजिक लोकेशन अस्ति, इदृशे एकं वार्ता स्पष्टमस्ति तत चिनम् भारतस्य भूमि अधिगृहीतं अस्ति !

बता दें कि 25 अगस्त, 2023 को राहुल गाँधी कारगिल पहुँचे थे ! वहाँ एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि ये एक स्ट्रैटेजिक लोकेशन है, ऐसे में एक चीज स्पष्ट है कि चीन ने भारत की जमीन कब्जाई है !

सः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इत्यां अपि असत्य कथनस्यारोपमारोप्यत् स्म ! सः अकथयत् स्म ततेदम् भूम्या: प्रकरणमस्ति चिनम् चस्माकं अन्य भूमि नेतुमिच्छति ! लद्दाखे राहुल गांधी बाइक इत्यापि अचालयत् स्म ! अधुना एलजी तस्य एतानि आरोपानि निषेधित: अस्ति !

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी झूठ बोलने का आरोप लगा दिया था ! उन्होंने कहा था कि ये जमीन का मसला है और चीन हमारी और जमीन ले लेना चाहता है ! लद्दाख में राहुल गाँधी ने बाइक भी चलाई थी ! अब LG ने उनके इन आरोपों को नकार दिया है !

इयतेव न, मुम्बै इत्यां अभवत् विपक्षिणां दलानां गठबंधनम् आईएनडीआईए इत्या: गोष्ठ्याः अनंतरम् अभवत् प्रेस कांफ्रेंस इत्यां अपि राहुल गांधी स्वास्यारोपम् पुनः अकथयत् स्म तत चिनम् भारतस्य भूमि अधिगृहितमस्ति !

इतना ही नहीं, मुंबई में हुई विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी राहुल गाँधी ने अपने इस आरोप को दोहराया था कि चीन ने भारत की जमीन कब्जाई है !

सहैव सः भारत सर्वकारे चिनेण सह यस्मै संधि कृतस्यैवारोपमारोप्यत् स्म ! सः केंद्र सर्वकारे लद्दाखस्य जनै: विश्वासघातस्यारोपमारोप्यत् स्म ! भाजपापि तस्मिन् प्रहारम् कृतनपृच्छत् स्म तत तः चिनस्य प्रवक्तामिव किं व्यवहृते ?

साथ ही उन्होंने भारत सरकार पर चीन के साथ इसके लिए समझौता करने तक के आरोप लगा दिए थे ! उन्होंने केंद्र सरकार पर लद्दाख की जनता से धोखा का आरोप मढ़ा था ! भाजपा ने भी उन पर हमला बोलते हुए पूछा था कि वो चीन के प्रवक्ता की तरह व्यवहार क्यों कर रहे हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

बिहारस्य मंदिरे शिवलिंगम् कृतवान् खंडित:, ग्रामीण: नयवन्त: जावेदस्य नाम ! बिहार के मंदिर में शिवलिंग को कर दिया खंडित, ग्रामीण ने लिया जावेद का...

बिहारस्य बेगूसराय जनपदे एके हिंदू मंदिरे ध्वंसनस्य शिवलिंगम् च् क्षतिग्रस्तस्य प्रकरणम् संमुखमागतवत् ! आरोपिन् नाम जावेद: इति ज्ञाप्यते...

क्रमिक हंतक: ब्रदर्स समूहस्य सलमान: अरशद: च् बंधने ! सीरियल किलर ब्रदर्स गैंग के सलमान और अरशद गिरफ्तार !

उत्तर प्रदेशस्य स्पेशल टॉस्क फोर्स क्रमिक हंतक: ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब समूहस्य द्वौ सदस्यौ लक्ष्मणपुरीतः बंधनम् कृतवान् !...

देहल्यां अनीस: महेशस्य बध कृत्वा गृहांगणे निखनित: ! दिल्ली में अनीस ने महेश की हत्या कर आँगन में दफनाया !

देहल्यां भारतीय सर्वेक्षण विभागस्य एक: वरिष्ठ लिपिकस्य बध: कृतमस्ति ! मृतकस्य नाम महेश: ! महेशस्य बधस्यारोपम् तेनैव सह...

मुस्लिम मित्रेण सह चेन्नई गतवान् दलित रंजीत:, मुस्लिम भूत्वागतवान् ! मुस्लिम दोस्त के साथ चेन्नई गया दलित रंजीत, मुस्लिम बनकर लौटा !

उत्तर प्रदेशस्य चित्रकूट जनपदस्य एकः दलित युवक: धनार्जनाय मुस्लिम मित्रेण सह चेन्नई गतवान् ! यदा गृहमागतवान् तु सः...