तमिलनाडौ २२ जनवरिम् भवकं अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रमाणां लाइव प्रसारणे प्रतिबन्धम् कृतवत् ! वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रविवासरं (२१ जनवरी, २०२४) येन गृहीत्वा ट्वीट कृत्वा डीएमके सर्वकारे घातमवदत् !
तमिलनाडु में 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रमों के लाइव टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार (21 जनवरी, 2024) को इसे लेकर ट्वीट कर डीएमके सरकार पर हमला बोला है !
यद्यपि, येन गृहीत्वाधुनापि सर्वकारम् प्रति कश्चित कथनम् नागतवत् ! माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एकस्य इत्यां सीतारमण अकथयत्, टीएन सर्वकारः २२ जनवरिम् अयोध्या राम मन्दिरस्य कार्यक्रमाणां लाइव प्रसारणम् दर्शने प्रतिबंधम् कृतवत् ! टीएन इत्यां श्रीरामस्य २०० तः अधिकं मंदिराणि सन्ति !
हालाँकि, इसे लेकर अभी सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है ! माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर सीतारमण ने कहा, TN सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है ! TN में श्री राम के 200 से अधिक मंदिर हैं !
एचआर सीई च् प्रबंधितं मंदिरेषु श्रीरामस्य नामनि कश्चितापि पूजनस्य/भजनस्य/प्रसादस्य/अन्नदानस्य आज्ञाम् नास्ति, आरक्षकः स्वायत्त रूपे संचालितं मंदिराणि अपि कार्यक्रम आयोजितै: अवरोधयति ! ते आयोजकान् भर्त्सकः ददान्ति तत ते पंडालम् त्रोटिष्यन्ति ! अस्य हिंदू विरोधिन्, घृणित कार्यवहनस्य दृढ़ निंदा कुर्यामि !
HR&CE प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी पूजा/भजन/प्रसादम/अन्नदानम की अनुमति नहीं है, पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है ! वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि वे पंडाल तोड़ देंगे ! इस हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूँ !
सीतारमण स्व एक्स थ्रेड इत्यां अग्रमलिखत् तत जनान् भजनमायोजितै:, निर्धनान् भोजनम् दत्तै:, मिष्ठानम् वितरितै: उत्सव कृतै: च् अवरोधयति भर्त्सयति च्, यद्यपि ते केवलं अयोध्यायां राममंदिरमभिषेक समारोहे पीएम नरेंद्र मोदिम् द्रष्टुमिच्छन्ति !
सीतारमण ने अपने एक्स थ्रेड में आगे लिखा कि लोगों को भजन आयोजित करने, गरीबों को खाना खिलाने, मिठाइयाँ बाँटने और जश्न मनाने से रोका और धमकाया जा रहा है, जबकि वे केवल अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी को देखना चाहते हैं !
साकथयत्, तमिलनाडु सर्वकारः अनौपचारिक लाइव प्रसारण प्रतिबंधमुचितं कर्तुं विधि व्यवस्थायाः क्षतिग्रस्तस्य दृढ़कथनम् करोति ! इदम् एकं असत्यं अप्रामाणिक च् कथानकम् ! अयोध्या निर्णयस्य दिवसं विधि-व्यवस्थायाः कश्चित संकटम् नासीत् !
उन्होंने कहा, तमिलनाडु सरकार अनौपचारिक लाइव टेलीकास्ट प्रतिबंध को अनुचित ठहराने के लिए कानून व्यवस्था के बिगड़ने का दावा कर रही है ! यह एक झूठी और फर्जी कहानी है ! अयोध्या फैसले के दिन कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं थी !
पूर्णदेशमिदम् संकटम् तत् दिवसमपि नासीत् यदा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोदयः राम मंदिरस्य शिलान्यासमकरोत् स्म ! तमिलनाडौ प्रभो: श्रीरामस्य प्राणप्रतिष्ठा उत्सवं मान्यतुं जनेषु उत्पन्न: स्वैच्छिक अंशदारिम् भावना: च् हिंदूविरोधिन् डीएमके सर्वकारम् बहु पीड़ितम् कृतवान् !
देश-भर यह समस्या उस दिन भी नहीं थी जब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था ! तमिलनाडु में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने के लिए लोगों में उमड़े स्वैच्छिक भागीदारी और भावना ने हिंदू विरोधी DMK सरकार को बेहद परेशान कर दिया है !
साग्रमारोपमारोप्यत् तत केबलटीवी संचालकान् ज्ञाप्तवान् तत लाइव प्रसारणस्य काळम् विद्युत कर्तनस्य संभावना: ! वित्तमंत्री सीतारमण येन आई.एन.डी.आई. गठबंधनस्य प्रमुख सह्योगिन् डीएमके इत्यस्य हिंदूविरोधिन् पगम् ज्ञाप्तवती !
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि केबल टीवी ऑपरेटरों को बताया गया है कि लाइव टेलीकास्ट के दौरान बिजली कटौती की संभावना है ! वित्त मंत्री सीतारमण ने इसे I.N.D.I. गठबंधन के प्रमुख सहयोगी DMK का हिंदू विरोधी कदम बताया है !
तत्रैव तमिलनाडु भाजपाध्यक्ष: के अन्नामलाई एके ट्विते अकथयत्, इदृशः अनुभवति तत धर्मनिरपेक्ष सर्वकार चालयस्य नामनि हिंदू विरोधिन् गतिविधिसु संलग्न: डीएमके सर्वकारः तमिळनाडो: मन्दिरेषु विशेष पूजने भोजन प्रसादे च् प्रतिबंधम् कृतवान् !
वहीं तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एक ट्वीट में कहा, ऐसा लगता है कि धर्मनिरपेक्ष सरकार चलाने के नाम पर हिंदू विरोधी गतिविधियों में लगी डीएमके सरकार ने तमिलनाडु के मंदिरों में विशेष पूजा और भोजन प्रसाद पर प्रतिबंध लगा दिया है !
सः सैनम् कृतवान्, द्रमुक सर्वकारम् मंदिरेषु प्रथासु हस्तक्षेपस्य किं अधिकार: ? यस्य अतिरिक्तं आरक्षकम् अकथयत् तत श्रीरामस्य मुर्त्याः स्थापनायाः दृष्टिगतम् तमिलनाडौ मंदिर प्रशासनम् जनम् च् प्रति कश्चित कार्यक्रम आयोजितं न कर्तुं दानीयं जनस्य च् द्रष्टुम् वृहत् स्क्रीन इत्यस्य माध्यमेन सजीव प्रसारणम् न कारणीयं !
उन्होंने इशारा किया, द्रमुक सरकार को मंदिर प्रथाओं में हस्तक्षेप करने का क्या अधिकार है ? इसके अलावा पुलिस को कहा गया है कि श्री राम की मूर्ति की स्थापना के मद्देनजर तमिलनाडु में मंदिर प्रशासन या जनता की ओर से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने देना चाहिए और जनता के देखने के लिए बड़ी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण नहीं करना चाहिए !
वस्तुतः रविवासरम् प्रातरेव पीएम मोदी धनुषकोडि इतम् निकषा अरिचल मुनई प्वांइट गतवान् ! कथ्यते ततात्रैवतः रामसेतो: निर्माणम् अभवत् स्म ! यस्यानंतरम् ते श्री कोठंडारामा स्वामिन् मंदिरे पूजनम् दर्शनम् च् कृतवान् ! धनुषकोडि इत्यस्य कोठंडारामा नाम्नः मतल धनुषधारिन् रामः अस्ति !
दरअसल रविवार सुबह ही पीएम मोदी धनुषकोडि के नजदीक अरिचल मुनई प्वाइंट गए हैं ! कहा जाता है कि यहीं से रामसेतु का निर्माण हुआ था ! इसके बाद वे श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन किया ! धनुषकोडि के कोठंडारामा नाम का मतल धनुषधारी राम है !
इदृशः कथ्यते ततात्रैव प्रथमदा विभीषण: श्रीरामतः मेलितवान् तस्मात् आश्रय: याचित: आसीत् ! केचन किंवदंतिन: सन्ति ! तत्रैव स्थानं यत्र श्रीराम: विभीषणस्य राज्याभिषेक: कृतवान् स्म ! ज्ञापयतु तत तमिळनाडौ हिंदुन् सनातन धर्मम् च् गृहीत्वास्य प्रकारस्य घृणित राजनिति प्रथमदा नाभवन् !
ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर पहली बार विभीषण ने श्री राम से मिले उनसे शरण माँगी थी ! कुछ किंवदंतियाँ हैं वहीं जगह जहाँ श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था ! बता दें कि तमिलनाडु में हिंदूओं और सनातन धर्म को लेकर इस तरह की घृणित राजनीति पहली बार नहीं हुई है !
स्वयं तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिनस्य पुत्र मंत्री च् एमके उदयनिधि सर्वकारस्य च् मंत्री सनातनस्य विरुद्धमभद्र कथननानि अकुर्वन् ! तत्रैव द्वितीयं प्रति एचआर एंड सीई स्पष्टीकरणं निर्गत कृतवान् ततेदम् असत्य सूचना प्रसृतवत् तत धर्मार्थ विभागम् तमिळनाडो: मन्दिरेषु श्व रामस्य नामनि पूजन कृतस्याज्ञा दत्तेन निषेध: कृतवान् !
खुद तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री एमके उदयनिधि और सरकार के मंत्री सनातन के खिलाफ अभद्र बयानबाजी कर चुके हैं ! सनातन को मिटाने का आह्वान कर चुके हैं ! वहीं दूसरी तरफ एचआर एंड सीई ने स्पष्टीकरण जारी किया है कि यह गलत सूचना फैलाई गई है कि धर्मार्थ विभाग ने तमिलनाडु के मंदिरों में कल राम के नाम पर पूजा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है !