26.1 C
New Delhi

मराठा और मराठी भाषा “अस्मिता” के नाम पर मूर्ख बनती सामान्य महाराष्ट्र की जनता.

Date:

Share post:

महाराष्ट्र की एक बहुत बड़ी समस्या है अस्मिता वाली राजनीति.
मराठी भाषा अस्मिता या किसान अस्मिता या मराठा अस्मिता, अपनी भाषा, जाति या क्षेत्र पर गर्व होना कोई गलत बात नहीं है. लेकिन कभी-कभी जनता इस अस्मिता के नाम पर होने वाली राजनीति को समझ नहीं पाती.
महाराष्ट्र में शरद पवार ने मराठा अस्मिता और किसान अस्मिता के नाम पर जनता को बहुत अच्छे से गुमराह किया. विकास के नाम पर उनके पास दिखाने के लिए सिर्फ बारामती मॉडल लॉलीपॉप है.
मराठा अस्मिता के नाम पर महाराष्ट्र के एक बहुत बड़े भाग में शरद पवार जैसे नेताओं को भगवान की तरह पूजा जाता है. वैसे तो यह लोग दूसरों को अंधभक्त कहते हैं परंतु शरद पवार जैसे भ्रष्टाचारी नेताओं की भक्ति स्वयं करते हैं, बात केवल भ्रष्टाचार तक सीमित नहीं होती परंतु उनके ऊपर दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादी के साथ सांठगांठ के भी आरोप लगते आए हैं. परंतु मूर्ख लोग और नेता उन्हें आज भी महाराष्ट्र का बहुत बड़ा कद्दावर नेता और भगवान मान रहे हैं.

दूसरी तरफ शिवसेना है जिसने मराठी भाषा अस्मिता के नाम पर अपनी पार्टी की शुरुआत की और उसके बाद हिंदुत्व की ढाल थाम ली.
यह बात अलग है कि बाल ठाकरे ने अपने जीते जी पार्टी को हिंदुत्व के दिशा पर अग्रसर रखा और बांधे रखा. परंतु इस समय उनके सुपुत्र और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पिता के बताए हुए राह के बिल्कुल विपरीत चल रहे हैं. वैसे भी शिवसेना मुंबई की गलियों में हफ्ता वसूली के लिए पहले से जानी जाती थी और आज के समय में यह बात आम जनमानस भी करने लगा है. अगर आप एक सामान्य मराठी मानुष से बात करेंगे तो वह आपको यह बात बताएगा कि मराठी भाषा अस्मिता के नाम पर शिवसेना ने केवल मराठी मानुष को थका है और उसके हाथ में एक लॉलीपॉप थमा दिया है.असल में जिस प्रदेश में इस प्रकार की राजनीति चलती है वहां विकास और अन्य मुद्दे बहुत पीछे चले जाते हैं और जनता ऐसे नेताओं के चंगुल में फंसकर मुख्य मुद्दों से दूर हट जाती है.
ठीक है यही हाल बंगाल में भी है जहां पर बंगाली भाषा अस्मिता के नाम पर वामपंथ ने कई साल राज किया और फिर उसके बाद ममता बनर्जी ने भी वही चाल चली.
मूर्ख हिंदुओं को एक बात नहीं समझ में आती कि अगर कोई अस्मिता पालनी है तो हिंदू अस्मिता और राष्ट्र गौरव की बात कि जाए।
हिंदुत्व और विकास यही एक ऐसा गठबंधन है जिससे आम जनता का भला हुआ है फिर चाहे आप मोदी जी का गुजरात मॉडल देख लीजिए या योगी जी का उत्तर प्रदेश मॉडल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फैजान:, जिशानः, फिरोज: च् एकः वृद्ध आरएसएस कार्यकर्तारं अघ्नन् ! फैजान, जीशान और फिरोज ने बुजुर्ग RSS कार्यकर्ता को मार डाला !

राजस्थानस्य देवालयं प्रति गच्छन् एकः 65 वर्षीयः वृद्धस्य वध: अकरोत् । पूर्वं मृत्युः रोगेण अभवत् इति मन्यन्ते स्म,...

हिंदू बालिका मुस्लिम बालकः च् विवाहः अवैधः मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयः ! हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का शादी वैध नहीं-मध्यप्रदेश हाईकोर्ट !

मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयेन उक्तम् अस्ति यत् मुस्लिम्-बालकस्य हिन्दु-बालिकायाः च विवाहः मुस्लिम्-विधिना वैधविवाहः नास्ति इति। न्यायालयेन विशेषविवाह-अधिनियमेन अन्तर्धार्मिकविवाहेभ्यः आरक्षकाणां संरक्षणस्य...

भारतं अस्माकं भ्राता अस्ति, पाकिस्तानः अस्माकं शत्रुः अस्ति-अफगानी वृद्ध: ! भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन-अफगानी बुजुर्ग !

सहवासिन् पाकिस्तान-देशः न केवलं भारतस्य, अपितु अफ्गानिस्तान्-देशस्य च प्रतिवेशिनी अस्ति। अफ़्घानिस्तानस्य जनाः पाकिस्तानं न रोचन्ते। अफ्गानिस्तान्-देशे भयोत्पादनस्य प्रसारकानां...

बृजभूषण शरण सिंहस्य पुत्रस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 2 बालकाः मृताः। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर से कुचल कर 2...

उत्तरप्रदेशस्य कैसरगञ्ज्-नगरे भाजप-अभ्यर्थी करणभूषणसिङ्घस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 3 बालकाः धाविताः। अस्मिन् दुर्घटनायां 2 जनाः तत्स्थाने एव मृताः, अन्ये...