तीर्थराज प्रयागराजस्य पावनभूम्याम् स्थित गंगायाः, यमुनायाः सरस्वत्या: च् पवित्रसंगमे अद्य माघी पूर्णिमायाम् लक्षाणां संख्यायाम् श्रद्धालवः संता: च् संगमे पुण्यस्य निमज्जितानि !
तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरती पर स्थित गंगा,यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में आज माघी पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं और संतों ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई !
श्रद्धालूनाम् सम्माने सरकारं प्रत्येन तेषु प्राचिकाया पुष्पवर्षाम् अक्रियते ! मेलकः परिसरे स्वच्छतायाः कोरोना नियमावल्या: च् पालनस्य विशेष रूपेण व्यवस्थाम् अक्रियते !
श्रद्धालुओं के सम्मान में सरकार की ओर से उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई ! मेला परिसर में साफ सफाई और कोरोना प्रोटोकाल के पालन की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है !

स्व सनातन परंपरायाः सम्माने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथस्य अस्य पहलं परितः प्रशंसाम् भवति ! सहैव कांवड़ यात्रायाः कालमपि पश्चिमी उत्तरप्रदेशे प्रयागराजे च् श्रद्धालुषु प्राचिकाया पुष्पवर्षाम् अक्रियते स्म !
अपनी सनातन परंपरा के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस पहल की चहुंओर सराहना हो रही है ! साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान भी पश्चिमी यूपी और प्रयागराज में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी !

स्व आस्थाम्, परंपराम्, संस्कृतिम् श्रद्धाम् च् इति प्रकारम् सम्मानितं कृतस्याभिनव पहलं योगी सरकारः प्रथमदा कांवड़ यात्रायाम् सम्मिलितानि शिवभक्तेषु कृतः स्म !
अपनी आस्था, परंपरा, संस्कृति और श्रद्धा को इस तरह सम्मानित करने की अभिनव पहल योगी सरकार ने पहली बार कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर की थी !
माघ मेलके संपूर्ण मासस्य कल्पवासे, प्रमुख स्नान पर्वेषु आगन्तुका: संत समाजस्य, श्रद्धालूनाम् सुरक्षायाः सुविधायाः च् सरकारः समुचित व्यवस्थाम् कृता: !
माघ मेले में महीने भर के कल्पवास, प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले संत समाज, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की सरकार ने मुकम्मल व्यवस्था की है !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदियः स्वच्छभारतस्य मंशायाः अनुरूपम् व्यवस्थायामपि विशेषदृष्टिम् दत्तवान ! मुख्यमंत्रिम् प्रत्येन स्थानीय प्रशासनम् अपि अस्य कारणं निर्देशम् दत्तैति तत ताः मेलकः परिसरे सुविधाम्,सुरक्षाम् स्वच्छता व्यवस्थाम् सर्वोपरि धृतानि !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत की मंशा के अनुरूप सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है ! मुख्यमंत्री की ओर से स्थानीय प्रशासन को भी इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि वह मेला परिसर में सुविधा, सुरक्षा और सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि रखे !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: लोक आस्थायाः महापर्व माघी पूर्णिमायाम् सर्वान् श्रद्धालून् प्रदेशवासिन् च् शुभाशयः दत्ता: ! सः कथितः तत व्रतस्य दानस्य च् महत्ताम् सृजतम् इदम् पावनपर्वम् सर्वेभ्यः मंगलकर्तारसि !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक आस्था के महापर्व माघी पूर्णिमा पर सभी श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को शुभकामना दिया है ! उन्होंने कहा है कि व्रत और दान की महत्ता को प्रकट करता यह पावन पर्व सभी के लिए मंगलकारी हो !
प्रभु श्री रामस्य कृपाया समस्त प्राणिनां जीवने सुखस्य शांत्या: समृद्ध्याः वासमसि ! अस्य पावनावसरे पवित्र संगमे मज्जनस्य पुण्यलाभ अर्जितैति सर्वानां श्रद्धालूनाम् समस्त मनोकामनानि पूर्णमसि !
प्रभु श्री राम की कृपा से समस्त प्राणियों के जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास हो ! इस पावन अवसर पर पवित्र संगम में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे सभी श्रद्धालुओं की सकल मनोकामनाएं पूर्ण हों !
धर्मनगरी प्रयागराजे सर्वानां कल्पवासिनां साधनाम् सुगमताया पूर्णमसि ! मातु गंगाया प्रार्थनामस्ति तत तस्य आध्यात्मिकापेक्षान् पूर्णता प्रदायन्तु !
धर्मनगरी प्रयागराज में सभी कल्पवासियों की साधना सुगमता से पूर्ण हो ! मां गंगा से प्रार्थना है कि उनकी आध्यात्मिक अपेक्षाओं को पूर्णता प्रदान करें !
अद्य माघी पूर्णिमायाः पावनावसरे प्रदेशवासिसु माघ मेलके मज्जनेभ्य: देशात्-विदेशातागता: पूज्य संतान्-महात्मान् श्रद्धालून् कल्पवासिन् च् हार्द: शुभाशयाः !
आज माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों और माघ मेले में स्नान के लिए देश-विदेश से पधारे पूज्य संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं !
तीर्थराज प्रयागे इति दिवसम् मज्जनस्य,दानस्य यज्ञस्य च् विशेष महत्वमस्ति ! कल्पवासिभ्यः इदम् तिथि एकम् विशेषपर्वमस्ति ! येन सुचारू रूपेण संपन्नम् कृताय राज्यसरकारं प्रत्येन सुविधाया सुरक्षाया च् सहैव सर्वाणि आवश्यक प्रबंधम् सुनिश्चितं कृतानि !
तीर्थराज प्रयाग में इस दिन स्नान, दान और यज्ञ का विशेष महत्व है ! कल्पवासियों के लिये यह तिथि एक विशेष पर्व है ! इसे सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से सुविधा एवं सुरक्षा के साथ ही सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं !