छत्तीसगढ़स्य राजधानी रायपुरे भाजपायाः नेता पूर्व मंत्री च् बृजमोहनाग्रवालेण सह समाघातस्य आरोपे आरक्षकः मोहम्मद साजिद खानं अर्थतः चिंटूम् बंधनम् कृतवान् ! आरोपिम् कोतवाली आरक्षकः नूरजहां विश्रामस्थलस्य बहितः बंधनं कृतवान् !
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद साजिद खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया है ! आरोपित को कोतवाली पुलिस ने नूरजहाँ होटल के बाहर से गिरफ्तार किया है !
आरक्षकः मोहम्मद साजिदस्य विरुद्धं समाघातं भर्त्सकः चारोपमारोप्यन् प्राथमिकी पंजीकृतं ! वस्तुतः, विधानसभा निर्वाचनस्य कालेण चलति छत्तीसगढ़स्य बैजनाथ पारायां गुरूवासरम् (९ नवंबर २०२३) भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल: निर्वाचनी प्रचार: करोति स्म ! अस्यैव काळम् विधायकेण सह केचन जनाः समाघातम् कृतवन्तः !
पुलिस ने मोहम्मद साजिद के खिलाफ मारपीट और धमकी आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की है ! दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौर से गुजर रहे छत्तीसगढ़ के बैजनाथ पारा में गुरुवार (9 नवंबर 2023) को भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार कर रहे थे ! इसी दौरान विधायक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की !
विधायकम् कॉलर इति गृहीत्वा ताडनस्य प्रयत्नस्यारोपमासीत् ! अस्मिन् काळमवसरे उपस्थिता: सुरक्षाकर्मिन: विधायकमवरुद्धन् ! भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल: ज्ञाप्तवान्, मया रक्षणार्थम् मम पीएसओ मया कर्षित्वा पश्च मदरसा नयवान् तदा मम रक्षणमभवत् !
विधायक को कॉलर पकड़कर मारने की कोशिश करने का आरोप था ! इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को घेर लिया ! भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बताया, मुझे बचाने के लिए मेरे पीएसओ मुझे घसीट कर पीछे मदरसा ले गए तो मैं बचा !
मयानुभवामि तत तेषां प्रयत्न: ममबधस्यासीत् ! कांग्रेसस्य नेता शासनस्य-प्रशासनस्य संरक्षणे अस्माकं निर्वाचनी प्रचारमवरोधनस्य मम च् बधस्य प्रयत्न: कुर्वन्ति ! ते गुंडागर्दी इति कुर्वन्ति ! सः अग्रम् ज्ञाप्तवान्, अहम् स्वभ्रमणं प्रति अभिज्ञानमरक्षकम् दत्तमासीत् !
मुझे लगता है कि उनकी कोशिश मेरी हत्या करने की थी ! कांग्रेस के नेता शासन-प्रशासन के संरक्षण में हमारे चुनाव प्रचार को रोकने और मेरी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं ! वे गुंडागर्दी कर रहे हैं ! उन्होंने आगे बताया, मैंने अपने दौरे के बारे में जानकारी पुलिस को दे दी थी !
येन सहैव सुरक्षाव्यवस्था धृतुं अपि अकथयत् स्म ! मयानुभवामि अयम् अनवर ढेबरस्य एजाज ढेबरस्य च् जनाः आसन्, याः महंत रामसुंदर दासस्य पश्च भूत्वा पूर्ण निर्वाचनस्य संचालनम् कुर्वन्ति ! इमे निर्वाचनम् शांतिपूर्ण रूपेण भवितुं न दत्तुं इच्छन्ति !
इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए भी कहा था ! मुझे लगता है ये अनवर ढेबर और ऐजाज ढेबर के लोग थे, जो महंत रामसुंदर दास के पीछे रहकर पूरे चुनाव का संचालन कर रहे हैं ! ये लोग चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से नहीं होने देना चाहते हैं !
बृजमोहन अग्रवाल: अकथयत्, अहम् पूर्वमपि अस्मिन् प्रकरणे अपवाद: कृतरस्ति ! अस्माकं शतान् कार्यकर्तृन् भर्त्सकस्य प्रयत्न: क्रियते ! तै: कथ्यते तत कांग्रेसस्य कार्यम् करोतु नैव वयं त्वत् गृहम् पतिष्यामः ! वयं त्वत् कार्यम् अवरुद्धिष्यामः दासताया च् निःसृष्यामः !
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, हमने पहले भी इस मामले में शिकायत की है ! हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को धमकाने की कोशिश की जा रही है ! उनसे कहा जा रहा है कि कांग्रेस का काम करो नहीं तो हम तुम्हारा घर तुड़वा देंगे ! हम तुम्हारा धंधा बंद कर देंगे और नौकरी से निकलवा देंगे !
ज्ञापयतु तत कांग्रेस नेता एजाज ढेबर: नगरस्य मेयर अस्ति ! अनवर ढेबर: तस्य अग्रज: विश्राम स्थलस्य च् वणिजं करोति ! छत्तीसगढ़े अनुमानतः २००० कोटि रूप्यकाणां मदिरा कुचक्रस्य मनी लांड्रिंग इत्या: च् प्रकरणयो: द्वौ ईडी इत्या: लक्ष्ये स्त: ! इदम् सिंडिकेट मदिरायाः प्रति बोतल इत्यां अवैध रूपेण पणम् नयति स्म !
बता दें कि कांग्रेस नेता एजाज ढेबर शहर के मेयर हैं ! अनवर ढेबर उनका बड़ा भाई और होटल का कारोबार करता है ! छत्तीसगढ़ में लगभग 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दोनों ED की रडार पर हैं ! यह सिंडिकेट शराब की हर बोतल पर अवैध रूप से पैसा लेता था !
अनवर: इदम् पूर्ण सिंडीकेट कांग्रेसनेतृणांम् अधिकारीणां च् सहाय्यै: चालयति ! अस्य घटनायाः अनंतरम् भाजपा कार्यकर्तारः कोतवाली आरक्षिस्थानस्य घेराव इति कृत्वा प्रदर्शनम् कृतवन्तः ! तस्यानंतरम् सायं भाजपायाः राष्ट्रीयोपाध्यक्ष: पूर्व मुख्यमंत्री च् रमन सिंहरपि कोतवाली आरक्षिस्थानम् प्राप्तवान् !
अनवर ये पूरा सिंडिकेट कांग्रेस के नेताओं और नौकरशाहों की मदद से चलाता है ! इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव करके प्रदर्शन किया ! उसके बाद शाम भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी कोतवाली थाने पहुँचे !
यस्यानंतरम् आरक्षकः बहुसु धारासु साजिद खानस्य बहूनां अन्यानां जनानां च् विरुद्धम् प्रकरणम् पंजीकृतवान् स्म ! भाजपायाः वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल: रायपुर दक्षिण विधान सभाया भाजपायाः प्रत्याशिन् ! ते सप्तदायाः विधायक: !
इसके बाद पुलिस ने कई धाराओं में साजिद खान और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था ! भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी हैं ! वे सात बार के विधायक हैं !
ते मुस्लिम बहुल क्षेत्रे बैजनाथ पारायां प्रचार: करोति स्म ! अस्यैव काळम् तयोपरीदम् घातम् कृतवान् ! आरक्षकः साजिद खानम् बंधनम् कृतवान्, तु तस्य अन्यसहाय्यिन: अधुनापि गोपिता: सन्ति ! आरक्षकः तै: बंधनम् कृतस्य प्रयत्न: करोति !
वे मुस्लिम बहुल इलाके बैजनाथ पारा में प्रचार कर रहे थे ! इसी दौरान उन पर ये हमला किया गया ! पुलिस ने साजिद खान को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके अन्य साथी अभी भी फरार है ! पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है !