तमिलनाडो: सत्तासीनम् दलम् डीएमके इत्या: मुखपत्रम् मुरासोलिण: आधिकारिक फेसबुक अकाउंट इत्याश्लील चलचित्रम् प्रस्तुतं कृतं सन्ति ! यं गृहीत्वा सोशल मीडिया इत्यां कलहम् उत्पादितमस्ति ! अस्मिन् प्रकरणे अंतर्जाल चालकानां कथनमस्ति तत पेरियारस्य विचार धाराम् मानकाः जनाः इदृशः एव भवन्ति !
तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके के मुखपत्र मुरासोली के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से अश्लील वीडियो शेयर की गई हैं ! इसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है ! इस मामले में नेटिजेन्स का कहना है कि पेरियार की विचारधारा को मानने वाले लोग ऐसे ही होते हैं !
वस्तुतः, मुरासोली एकं तमिल वार्तापत्रमस्ति ! तमिलनाडो: पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि वर्ष १९४२ तमे यस्यारंभ कृतरासीत् ! यस्य फेसबुक पृष्ठे १६ सहस्र लाइक्स २२००० अनुगमकाः सन्ति ! ५ अक्टूबरम् मुरासोलिण: फेसबुक पृष्ठे द्वे स्टोरी प्रस्तुतं कृतमस्ति !
दरअसल, मुरासोली एक तमिल अखबार है ! तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने साल 1942 में इसकी शुरुआत की थी ! इसके फेसबुक पेज पर 16 हजार लाइक्स और 22000 फॉलोअर्स हैं ! 5 अक्टूबर को मुरासोली के फेसबुक पेज पर दो स्टोरीज शेयर की गई हैं !
यस्मिन् महिले नग्नावस्थायां प्रदर्शयताम् ! यं गृहीत्वा तमिलनाडु भाजपायाः सचिव: एसजी सूर्या एक्स इत्यां अलिखत्, डीएमके इत्या: आधिकारिक वार्तापत्र मुरासोलिण: फेसबुक स्टेटस इत्यां पोर्न चलचित्रम् प्रस्तुतं कृतवत् ! इदम् कास्ति सीएम एमके स्टालिन: उदयनिधि स्टालिन: ?
इसमें महिलाओं को नग्न अवस्था में दिखाया गया है ! इसको लेकर तमिलनाडु भाजपा के सचिव एसजी सूर्या ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, डीएमके के आधिकारिक समाचार पत्र मुरासोली के फेसबुक स्टेटस पर पोर्न वीडियो अपलोड किया गया है ! यह क्या है सीएम एमके स्टालिन और उदयनिधि स्टालिन ?
ज्ञापयतु तत एसजी सूर्यायाः ट्वीट संमुखम् आगमनस्यानंतरम् ऑपइंडिया मुरासोलिण: वेबसाइट निरिक्षितुं कृतवतंग ! यस्मिन् दक्षिण क्रोडे वार्तापत्रस्य सोशल मीडिया हैंडल इति लब्धवत् ! फेसबुक आइकन इत्यां गमने, मुरासोलिण: आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ उदघाटयति !
बता दें कि एसजी सूर्या का ट्वीट सामने आने के बाद ऑपइंडिया ने मुरासोली की वेबसाइट चेक की ! इसमें दाएँ कोने पर अखबार के सोशल मीडिया हैंडल मिले ! फेसबुक आइकन पर क्लिक करने पर, मुरासोली का आधिकारिक फेसबुक पेज खुल रहा है !
अस्य पृष्ठस्य स्टोरी अन्वेषणे द्वे पोर्न क्लिप इति अपश्यत् ! वार्ता लेखनैव द्वे पोर्न चलचित्रे स्टोरी इत्यां दृश्यते स्म ! यं गृहीत्वाधुनैव मुरासोलिम् डीएमके इतम् च् प्रति स्पष्टीकरणम् क्षमापत्रम् न प्रस्तुतं कृतवत् !
इस पेज की स्टोरी खँगालने पर दो पोर्न क्लिप दिखाई दी ! खबर लिखे जाने तक दोनों पोर्न वीडियो स्टोरी पर नजर आ रहे थे ! इसको लेकर अब तक मुरासोली या डीएमके की ओर से स्पष्टीकरण या माफीनामा जारी नहीं किया गया है !
डीएमके इत्या: मुखपत्रस्य फेसबुक पृष्ठेण अश्लील चलचित्रम् प्रस्तुते एकः प्रयुज्यकः अलिखत् ! अद्भुत् वार्तायमस्ति तत ये अधुनैव इदम् स्टोरी न निर्वर्तयत् ! इदम् कीदृशमेव राजनीतिक दलमस्ति ! पेरियारस्य विचारधाराम् मानका: दूषितजनाः यस्य प्रकारस्य कृत्यानि कुर्वन्ति ! इदमाश्चर्यपूर्ण वार्ता नास्ति !
डीएमके के मुखपत्र के फेसबुक पेज द्वारा अश्लील वीडियो शेयर करने पर एक यूजर ने लिखा ! अजीब बात यह है कि इन लोगों ने अब तक यह स्टोरी नहीं हटाई है ! यह कैसी राजनीतिक पार्टी है ! पेरियार की विचारधारा को मानने वाले दूषित लोग इस तरह की हरकतें करते हैं ! यह आश्चर्य की बात नहीं है !
एकः अन्य एक्स प्रयुज्यकः अपि अलिखत्, दूषित पेरियारस्य विचारधारायाः अनुसरणकर्ता दूषित जनः ! ज्ञापयतु तत डीएमके तमिलनाडो: सत्तासीनम् दलमस्ति ! सीएम एमके स्टालिन: दलस्य प्रमुख: सन्ति !
एक अन्य एक्स यूजर ने भी लिखा, दूषित पेरियार की विचारधारा का अनुसरण करने वाले दूषित लोग ! बता दें कि डीएमके तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी है ! सीएम एमके स्टालिन पार्टी के मुखिया हैं !
इदम् तैव दलमस्ति यस्य मंत्री एमके स्टालिनस्य पुत्र च् उदयनिधि स्टालिन: सनातन धर्मम् डेंगू, मलेरिया इति ज्ञापन् संपादनस्य वार्ताकथयत् स्म !
यह वही पार्टी है जिसके मंत्री और एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया बताते हुए खत्म करने की बात कही थी !
फोटो व लेख साभार ऑपइंडिया