गाजियाबादस्य एबीईएस महाविद्यालये जय श्रीराम वाचने छात्रम् प्रताड़ितस्य प्रकरणे कार्यवहनमभवत् ! महाविद्यालयस्य प्रबंधतंत्रम् द्वौ महिला प्रवक्तारौ निलंबितौ कृतवत् ! ययो: नाम ममता गौतम श्वेता शर्मा च् स्त: !
गाजियाबाद के ABES कॉलेज में जय श्री राम बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने के मामले में कार्रवाई हुई है ! कॉलेज के मैनेजमेंट ने 2 महिला प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है ! इनके नाम ममता गौतम और श्वेता शर्मा है !
शनिवासरम् (२१ अक्टूबर, २०२३) अस्य कार्यवहनस्य पुष्टि एबीईएस महाविद्यालयस्य प्रवक्ता संचालक: च् संजय कुमार सिंह: कृतः अस्ति ! एबीईएस महाविद्यालयस्य संचालक: डॉ संजय कुमार सिंह: यं अभिज्ञानम् संस्थानस्य आधिकारिक ट्विटर पृष्ठे प्रस्तुत: कृतवान् !
शनिवार (21 अक्टूबर, 2023) को इस एक्शन की पुष्टि ABES कॉलेज के प्रोफेसर और डॉयरेक्टर संजय कुमार सिंह ने की है ! ABES कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने इस जानकारी को संस्थान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है !
५९ विपलस्य चलचित्रे सः स्वपरिचयं दत्तन् ज्ञाप्तवान्, मयि संज्ञाने ह्येकं चलचित्रमागतवान् स्म ! तस्य चलचित्रस्याधारे अहमेकस्योच्च स्तरीयानुसंधान दलस्य गठनम् कृतवान् स्म ! महाविद्यालय प्रशासनम् यं दलम् २४ घटकेषु सूचनापत्रम् दत्तस्य निर्देश: दत्तवान् स्म !
59 सेकेण्ड के वीडियो में उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया, मेरे संज्ञान में कल एक वीडियो आया था ! उस वीडियो के आधार पर हमने एक उच्च स्तरीय जाँच कमेटी का गठन किया था ! कॉलेज प्रशासन ने इस कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे !
दलेण दत्तवान् संस्तुत्या: आधारे अनुत्तरदायिनौ व्यवहारकर्तारौ द्वौ प्रवक्तारौ निलंबितौ क्रियते ! निलंबितौ ममता गौतम एबीईएस महाविद्यालये रसायन विज्ञान विभागे एसोसिएट प्रवक्तायाः रूपे कार्यरतासीत् !
कमेटी द्वारा दिए गए संस्तुति के आधार गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाली 2 फैकेल्टी को सस्पेंड किया जाता है ! निलंबित की गईं ममता गौतम ABES कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थीं !
तत्रैव कार्यवहनस्य क्षेत्रे आगतवती श्वेता शर्मा अस्यैव महाविद्यालयस्य रसायन विज्ञान विभागे एव असिस्टेंट प्रवक्तायाः पदे आसीत् ! ममतायाः टीचिंग क्षेत्रे १६ वर्षाणां श्वेतायाः च् १२ वर्षाणां अनुभवे स्त: ! २१ अक्टूबरमेव प्रातः एबीईएस महाविद्यालयस्य वेबसाइट हैक अभवत् स्म !
वहीं कार्रवाई की जद में आईं श्वेता शर्मा इसी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर थीं ! ममता का टीचिंग क्षेत्र में 16 साल और श्वेता का 12 साल का अनुभव है ! 21 अक्टूबर को ही सुबह ABES कॉलेज की वेबसाइट हैक हो गई थी !
तदा हैकर इति ममता गौतमम् शूर्पणखायाः रूपे प्रदर्शवत् स्म ! सहैव पूर्ण वेबसाइट इत्या: होम पृष्ठे जय श्रीराम इति अलिखत् स्म ! यद्यपि मध्यान्हानंतरमिदम् वेबसाइट स्ववास्तविक रूपे पुनरागतवत् स्म !
तब हैकर ने ममता गौतम को शूर्पणखा के रूप में दिखाया था ! साथ ही पूरी वेबसाइट के होमपेज पर जय श्री राम लिख दिया था ! हालाँकि दोपहर बाद यह वेबसाइट अपने असली रूप में वापस आ गई थी !
दृष्टिगतमस्ति तत केचनमेव काळम् प्रथम ममता गौतम चलचित्रम् प्रस्तुत्य स्वविरुद्धम् टिप्पणिका कर्तृन् विधिक कार्यवहनस्य भर्त्सकः दत्तासीत् ! तदा सः स्वम् सनातनी ज्ञापन्ती पीड़ित छात्रे एव पूर्ण प्रमादता गणयति स्म !
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले ममता गौतम ने वीडियो जारी करके अपने खिलाफ टिप्पणी करने वालों को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी ! तब उन्होंने खुद को सनातनी बताते हुए पीड़ित छात्र में ही सारी कमी गिना दी थी !
ज्ञापयतु तत २० अक्टूबर २०२३ तमम् गाजियाबादस्य एबीईएस महाविद्यालये भवति एकस्य सांस्कृतिक कार्यक्रमस्य काळम् एकः छात्र: मंचतः जय श्रीराम इति अकथयत् स्म ! यस्यानंतरम् तत्रोपस्थिता एसोसिएट प्रवक्ता ममता गौतम छात्रम् तर्जित्वा मंचतः अधो अपकर्षयत् स्म !
बता दें कि 20 अक्टूबर 2023 को गाजियाबाद के ABSE कॉलेज में हो रहे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने मंच से जय श्री राम कहा था ! इसके बाद वहाँ मौजूद एसोसिएट प्रोफेसर ममता गौतम ने छात्र को डांट कर मंच से नीचे उतार दिया था !
अस्य घटनायाः चलचित्रम् सोशल मीडिया इत्यां प्रसृत् भवतैव हिंदू संगठनानि उत्पातमरभन् स्म ! उत्पातस्यानंतरम् प्रवक्ता ममता स्वोपरि टिप्पणिका कर्तासु न्यायालये कार्यवहनस्य भर्त्सकः दत्तासीत् ! यद्यपि महाविद्यालय प्रबंधनम् ममता गौतमस्य कृत्यस्यानुसंधानम् कारयते !
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिन्दू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया था ! हंगामा होने के बाद प्रोफेसर ममता ने अपने ऊपर टिप्पणी करने वालों पर कोर्ट में कार्रवाई की धमकी दी थी ! हालाँकि कॉलेज प्रबंधन ममता गौतम की हरकत की जाँच करवा रहा है !