उत्तर प्रदेशस्य गाजियाबाद जनपदे रॉकी नाम्नः एकः अवयस्क: बालकस्य हनस्य वार्तास्ति ! ज्ञाप्यते ततेदम् हनन प्रीति प्रसंगस्य कारणं अभवत् ! हनस्य आरोपम् खालिद नाम्नः एके जने अस्ति ! अस्मिन् प्रकरणे आरक्षकः जैनम नाम्नः एकाम् विवाहिता महिलामपि बंधनम् कृतवान् !
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रॉकी नाम के एक नाबालिग लड़के की हत्या की खबर है ! बताया जा रहा है कि यह कत्ल प्रेम प्रसंग के चलते हुई है ! कत्ल का आरोप खालिद नाम के एक व्यक्ति पर है ! इस मामले में पुलिस ने जैनम नाम की एक शादीशुदा महिला को भी गिरफ्तार किया है !
जैनम, खालिदस्य प्रीतिका ज्ञाप्यते ! घटना बुधवासरस्य (२८ दिसंबर, २०२२) अस्ति ! घटना भोजपुरारक्षिस्थान क्षेत्रस्य ग्राम कलछीनायाः अस्ति ! ३० दिसंबर २०२२ तमम् कृष्णपाल सिंह नाम्नः जनः स्व १७ वर्षीय पुत्र रॉकिण: अपहरणस्य अपवादम् पंजीकृतवान् स्म !
जैनम, खालिद की प्रेमिका बताई जा रही है ! घटना बुधवार (28 दिसंबर, 2022) की है ! घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के गाँव कलछीना की है ! 30 दिसंबर, 2022 को कृष्णपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने 17 वर्षीय बेटे रॉकी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी !
कृष्णपाल: स्वापवादे अलिखत् तत २८ दिसंबरम् तस्य पुत्रम् खालिद नाम्नः जनः सायं अनुमानतः ४ वादनम् स्वेण सह बाइक इत्यां तिष्ठ्वा नयवान् स्म ! अपवादे बाइक इत्या: क्रमांक “यूपी१४-क्यू-०४१०” ज्ञाप्तवान् ! ज्ञाप्तवान् स्म तत खालिदेण सह गमनस्य अनंतरम् पुनः कदापि मा दर्शवान् !
कृष्णपाल ने अपनी शिकायत में लिखा कि 28 दिसंबर को उनके बेटे को खालिद नाम का व्यक्ति शाम लगभग 4 बजे अपने साथ बाइक पर बिठा कर ले गया था ! शिकायत में बाइक का नंबर UP14-Q-0410 बताया गया है ! बताया गया था कि खालिद के साथ जाने के बाद रॉकी दुबारा कभी दिखा नहीं !
आरक्षकः अस्मिन् प्रकरणे आईपीसी इत्या: धारा ३६३ इत्या: अनुरूपमभियोगम् पंजिकृत्वानुसंधानम् आरभत् ! रॉकी समरसेबुल इत्या: मैकेनिक: आसीत् ! तं स्वैव गृहस्याग्रम् इलेक्ट्रिशियन इत्या: आपणं उद्घाटितवान् स्म ! रॉकिण: पितु: अपवादे आरक्षकः खालिदेण पृच्छनमारभत् !
पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 363 के तहत केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी ! रॉकी समरसेबुल का मिस्त्री था ! उसने अपने ही घर के आगे इलेक्ट्रिशियन की दुकान खोल रखी थी ! रॉकी की पिता की शिकायत पर पुलिस ने खालिद से पूछताछ शुरू की !
प्रथम तर्हि खालिद: बाइक इत्यां तैल संपादनस्य वार्ता कथन् रॉकिम् मार्गे अवतरस्याभिज्ञानम् ददेत् ! यदारक्षकः दृढ़ताया पृच्छनमारभत् तदा खालिद: त्रोटितवान् तं च् सर्वं सत्य-सत्य कथवान् ! आरक्षकः अस्मिन् प्रकरणे प्रीत्या: त्रिकोणीय ळब्धवान् !
पहले तो खालिद ने बाइक में तेल खत्म हो जाने की बात कहते हुए रॉकी को रास्ते में उतार देने की जानकारी दी ! जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की तब खालिद टूट गया और उसने सब कुछ सच-सच उगल दिया ! पुलिस को इस मामले में लव का ट्रायंगल मिला !
मीडिया सूचनापत्राणां अनुरूपम्, खालिद: आरक्षकं ज्ञाप्तवान् तत रॉकिम् स्वेण सह नयस्यानंतरम् तः मार्गे तैल संपादनस्य कारणं कथित्वा विरमितवान् ! सः तम् भूतस्य प्रतीक्षाम् करोति स्म ! दिवस गतस्य अनंतरम् तं रॉकिण: ग्रीवा मर्दित्वा तेन हतवान् ! शवं तं एकस्य इक्षो कृषिक्षेत्रे गोप्यवान् !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिद ने पुलिस को बताया कि रॉकी को अपने साथ ले जाने के बाद वो रास्ते में तेल खत्म होने का बहाना ले कर रुका ! वह अँधेरा होने की प्रतीक्षा कर रहा था ! दिन डूबने के बाद उसने रॉकी का गला दबा कर उसे मार डाला ! लाश को उसने एक गन्ने के खेत में छिपा दिया !
आरक्षकः खालिदस्य चिह्नप्रदर्शने रॉकिण: शवम्, तस्य मोबाइल फोन खालिदस्य बाइक चपि ळब्धितं अस्ति ! प्रकरणे आईपीसी इत्या: धारा ३६३ इत्या सह ३०२, १२०बी, २०१ इत्यानां च् वृद्धिं कृतवान् ! हननस्य कारणं ज्ञापन् खालिद: अकथयत् तत रॉकिण: आपणस्य पार्श्व जैनम नाम्नः महिलापि गृह सामग्रिण: आपणम् करोति !
पुलिस ने खालिद की निशानदेही पर रॉकी की लाश, उसका मोबाईल फोन और खालिद की बाइक भी बरामद कर ली है ! मामले में IPC की धारा 363 के साथ 302, 120बी और 201 की बढ़ोतरी की गई है ! कत्ल की वजह बताते हुए खालिद ने कहा कि रॉकी की दुकान के पास जैनम नाम की महिला भी परचून की दुकान चलाती है !
जैनम्या: भर्ता यासीन: देहल्यां पेंटिंग इत्या: कार्यम् करोति गृहे च् यदा-कदैवागच्छति ! इति मध्य रॉकिण: जैनम्या: मध्य प्रीति संबंधमभवताम् स्म ! लब्धति अभिज्ञानस्यानुसारम्, जैनम्याः प्रीतिसंबंधम् खालिदेणापि आसीत् !
जैनम का शौहर यासीन दिल्ली में पेंटिंग का काम करता है और घर पर कभी-कभार ही आता है ! इस बीच रॉकी और जैनम के बीच प्रेम संबंध बन गए थे ! मिल रही जानकारी के मुताबिक, जैनम का प्रेम संबंध खालिद से भी था !
खालिद: महिलायाः रॉकिणा संबंधेषु आपत्तिम् व्यक्तवान् ! यस्मिन् जैनमम् रॉकिम् मार्गतः निर्वर्तस्य आज्ञाम् खालिदं दत्तवती ! जैनम्याः आज्ञाम् ळब्धस्य अनंतरमारोपिन् खालिद: मृतक: रॉकिम् शस्ये जलम् दत्तस्य कारणं दत्वा स्वेण सह नयवान् स्म !
खालिद ने महिला के रॉकी से रिश्तों पर आपत्ति जताई ! इस पर जैनम ने रॉकी को राह से हटाने की अनुमति खालिद को दे दी ! जैनम की परमिशन मिलने के बाद आरोपित खालिद मृतक रॉकी को फसल में पानी लगाने का बहाना ले कर अपने साथ ले गया था !
रॉकिम् हनित्वा खालिद: दूरभाषे जैनमम् हनस्य अभिज्ञानमपि दत्तवान् स्म ! आरक्षकः जैनममपि बंधनम् कृतवान् ! इदम् बंधनम् ३१ दिसंबर २०२२ तममभवत् ! एसीपी सुनील कुमार सिंहस्यानुरूपम् जैनमम् खालिदम् च् द्वौ कारागारम् प्रेषयते !
रॉकी को मार कर खालिद ने फोन पर जैनम को कत्ल की जानकारी भी दी थी ! पुलिस ने जैनम को भी गिरफ्तार कर लिया है ! यह गिरफ्तारी 31 दिसंबर 2022 को हुई है ! ACP सुनील कुमार सिंह के मुताबिक जैनम और खालिद दोनों को जेल भेजा जा रहा है !
मृतकस्य पिता कृष्णपाल: मीडियातः वार्ता कृतन् अकथयत् तत तस्य युवा पुत्रम् हनित्वा तस्य सर्वमेव संपादितवान् ! कृष्णपालस्य गृहे सम्प्रति १ पुत्र द्वौ पुत्र्यौ चवशेषन् ! सः अकथयत् तत तस्येच्छामस्ति ततारोपिणौ कालपाशम् ळब्धवंतौ !
मृतक के पिता कृष्णपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके जवान बेटे को मार कर उनकी दुनिया को ही खत्म कर दिया गया ! कृष्णपाल के घर में अब 1 बेटा और 2 बेटियाँ बचे हुए हैं ! उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि अरोपितों को फाँसी मिले !