39.1 C
New Delhi

बंग्लादेशे पुनः हिंदू मंदिरे घातं, ब्रिटिशकालीन मंदिरे प्रवेशितं कट्टरपंथिनः माँ काळ्या: प्रतिमाम् त्रोटिताः, शिरमर्ध किलोमीटर दूरम् मार्गे अक्षिपन् ! बांग्लादेश में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, ब्रिटिशकालीन मंदिर में घुस कट्टरपंथियों ने माँ काली की प्रतिमा को तोड़ा, सिर को आधा किलोमीटर दूर सड़क पर फेंका !

Date:

Share post:

बांग्लादेशे हिंदुन् प्रति द्वेषस्य कारणं तेषु तेषु पूजा स्थलेषु च् घातस्य घटना: सततं बर्धन्ते ! शुक्रवासरम् (७ अक्टूबर २०२२) इस्लामी कट्टरपंथिन: एकदा पुनः एके काली मंदिरे घातित्वा मूर्ती: खंडितं कृतवन्ता: !

बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति नफरत के कारण उन पर और उनके पूजास्थलों पर हमले की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं ! शुक्रवार (7 अक्टूबर 2022) को इस्लामी कट्टरपंथियों ने एक बार फिर एक काली मंदिर पर हमला कर मूर्तियों को खंडित कर दिया !

प्रतिमायाः खंडमर्ध किलोमीटर दूरमक्षिपन् ! बांग्लादेशस्य झेनेदाह जनपदस्य दौतीया ग्रामे एकं ब्रिटिशकालीन काली मंदिरमस्ति ! शुक्रवासरम् कट्टरपंथिन: मंदिरे प्रवेशिता: प्रतिमायाः च् शिरम् अत्रोटयन् तेन च् गृहीत्वा लगभगमर्ध किलोमीटर दूरं मार्गे अक्षिपन् !

प्रतिमा के टुकड़े को आधा किलोमीटर दूर फेंक दिया ! बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के दौतिया गाँव में एक ब्रिटिशकालीन काली मंदिर है ! शुक्रवार को कट्टरपंथी मंदिर में घुसे और प्रतिमा के सिर को तोड़ दिया और उसे ले जाकर लगभग आधा किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया !

यस्मिन् प्रकरणे अधुनैव कश्चितस्य बंधनम् नाभवत् ! उत: आरक्षकस्य कथनमस्ति तत सः प्रकरणस्य अनुसंधानम् करोति ! मंदिरसमित्या: अध्यक्ष: सुकुमार कुंडा ज्ञाप्तवान तत यस्मिन् मंदिरे आंग्लानां काळतः पूजनम् भवते ! इतः केचन दिवसै: मंदिरेषु अवर्ध्यन् !

इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ! उधर पुलिस का कहना है कि वह मामले की जाँच कर रही है ! मंदिर समिति के अध्यक्ष सुकुमार कुंडा ने बताया कि इस मंदिर में अंग्रेजों के जमाने से पूजा होती आ रही है ! इधर कुछ दिनों से मंदिरों पर बढ़े हैं !

पुनः अपि यस्मिन् मंदिरे कश्चित सुरक्षा व्यवस्थायाः उपायं न कृतवान स्म ! कुंडा कथित: तत प्रातः ३-४ वादनस्य घातका: मंदिरे प्रवेशिता: सुरक्षा व्यवस्था न भूतस्य कारणं विना कश्चित भयस्य मूर्ती: खंडितं अकुर्वन् ! सः कथित: तत यस्मिन् घाते कश्चित जनम् क्षति न प्राप्तवान !

फिर भी इस मंदिर में कोई सुरक्षा व्यवस्था का उपाय नहीं किया गया था ! कुंडा ने कहा कि सुबह 3-4 बजे के हमलावर मंदिर में घुसे और सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण बिना किसी डर के मूर्तियों को खंडित कर गए ! उन्होंने कहा कि इस हमले में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुँचा है !

घातस्य सूचनारक्षकम् दत्तवान ! बांग्लादेश पूजन सेलिब्रेशन काउंसल इत्या: जनरल सेक्रेटरी ढाका विश्वविद्यालये प्रवक्ता च् चंदनाथ पोद्दार: ज्ञापित: तत बांग्लादेशे १० दिवसीय दुर्गा पूजनम् संपादनस्य २४ घटकानां अभ्यांतरमिदम् घटनामभवत् !

हमले की सूचना पुलिस को दी गई है ! बांग्लादेश पूजा सेलिब्रेशन काउंसल के जनरल सेक्रेटरी और ढाका यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर चंदनाथ पोद्दार ने बताया कि बांग्लादेश में 10 दिवसीय दुर्गा पूजा खत्म होने के 24 घंटे के अंदर यह घटना हुई है !

झेनैदाहस्य एएसपी अमित कुमार बर्मन: कथित: तत यस्मिन् प्रकरणे प्राथमिकिम् पंजिकृत्वानुसंधानं आरंभितुं कृतवान ! अज्ञात जनानां विरुद्धमन्वेषणम् चालिते ! पूर्व वर्षमपि दुर्गा पूजनस्य काळम् चांदपुर जनपदे सम्मर्द: हिंदू मंदिरे घातित्वा मूर्ती: खंडितं अकुर्वन् स्म !

झेनैदाह के ASP अमित कुमार बर्मन ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है ! अज्ञात लोगों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ! पिछले साल भी दुर्गा पूजा के दौरान चाँदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला कर मूर्तियों को खंडित कर दिया था !

येन सहैव ३ जनानां गुलिका घातित्वा हननमकुर्वन् स्म ! यस्य घातस्यानंतरम् बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल प्रधानमंत्री शेख हसीन्या अल्पसंख्यक समुदायं सुरक्षौपलब्धस्य याचनां कृतमासीत ! मुस्लिम बहुल बांग्लादेशे हिन्दुषु घातस्य घटना: साधारण वार्ता सन्ति !

इसके साथ ही 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ! इस हमले के बाद बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा उपलब्ध कराने की माँग की थी ! मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटनाएँ आम बात हैं !

इयतेव न तत्रावयस्का: हिंदू बालिकानां अपहरणस्य दुष्कर्मस्य च् घटना: अपि आगतुं रमन्ति ! सततं प्रताड़नायाः कारणात् बांग्लादेशे हिन्दुनां संख्याम् अपक्षयते ! तत्रस्य १६.९ कोटि जनसंख्यायां हिन्दुनां संख्या लगभगम् १० प्रतिशतमस्ति !

इतना ही नहीं वहाँ नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण और बलात्कार की घटनाएँ भी आती रहती हैं ! लगातार प्रताड़ना की वजह से बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या घटती जा रही है ! वहाँ की 16.9 करोड़ आबादी में हिंदुओं की संख्या करीब 10 फीसदी है !

Previous article
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

२०२४ तमे अपि तैव भविष्यति, मया ज्ञातम् अस्ति-एस जयशंकर: ! 2024 में भी वही होगा, हमें पता है-विदेश मंत्री एस जयशंकर !

वैदेशी धरायां तिष्ठ्वा भारतं प्रति नकारात्मक वार्ताः कर्ता कांग्रेस दलस्य पूर्वाध्यक्ष: राहुल गांधिम् केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर:...

प्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्तयः त्रोटित्वा रुबीना खानतः अभवत् रूबी अवस्थी, कृतवती पाणिग्रहण ! प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवारें तोड़कर रुबीना खान...

उत्तरप्रदेशस्य बहराइच जनपदस्यारक्षि स्थानम् देहात क्षेत्र वासिना एका युवती स्वप्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्ति त्रोटितवती ! ताम् धर्म परिवर्तनम्...

प्रस्तुतभूतेन पूर्वम् ७२ हूरें चलचित्रम् निस्सरत् दंगलतः अग्रं ! रिलीज से पहले 72 हूरें फिल्म निकली दंगल से आगे !

निर्देशक: संजय पूरन सिंहस्य निर्देशने निर्मितं चलचित्रम् ७२ हूरें इत्या: टीजर प्रस्तुतस्यानंतरेन विशेष चर्चायामस्ति ! इदम् चलचित्रम् ७...

अजमेर ९२ चलचित्रतः खिन्न: जात: जमीयत कृतवान् चलचित्रे प्रतिबंधस्य याचना ! अजमेर 92 फिल्म से भड़के जमीयत ने की फिल्म पर बैन की माँग...

सत्य घटनासु आधृतं द कश्मीर द केरला स्टोरी च् चलचित्रयो साफल्यस्यानंतरम् अजमेर ९२ चलचित्रं १४ जुलै, २०२३ तमम्...