उत्तरप्रदेशस्य प्रयागराजे छात्रावासे प्रवेशित्वारक्षकः छात्राणां ताडनम् कृतः ! यस्य चलचित्रम् बहु प्रसरीति ! यस्यानंतरेण योगी सर्वकारः विपक्षस्य लक्ष्ये आगत: ! उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य: इति घटनायाः निंदाम् कृतमस्ति कथितमस्ति च् तत दोषिषु आरक्षककर्मिषु कार्यवाहिम् करिष्यते !
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होस्टल में घुसकर पुलिस ने छात्रों की पिटाई की ! इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है ! इसके बाद से योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है ! उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी !
सः ट्वीत्वा कथित: तत प्रयागराजे छात्रै: सह घटना दुर्भाग्यपूर्णमस्ति, दोषिषु आरक्षककर्मिषु कार्यवाहिं भविष्यति, छात्रै: संयमस्य प्रार्थनाकृतमस्ति ! विपक्ष छात्राणां प्रकरणे राजनीति नकरोतु ! याः जनाः छात्राणां ओटगृहीत्वौत्पातम् कृतं, अनुसन्धानित्वा तस्य विरुद्धम् कार्यवाहिम् करिष्यते ! प्रत्येक छात्र: अस्माकं कुटुंबमस्ति !
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज में छात्रों के साथ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी, छात्रों से संयम की अपील है ! विपक्ष छात्रों के मामले में राजनीति न करे ! जिन लोगों ने छात्रों की आड़ लेकर उपद्रव किया है, जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ! प्रत्येक छात्र हमारा परिवार है !
छात्राणामघमियतासीत् तत दासता न ळब्धस्य कारणेन सः प्रयागराज धूमयानपत्तने तीक्ष्ण प्रदर्शनं कृतवान ! तस्यानंतरमारक्षकः दण्डघातयन् छात्रान् निर्वर्तित्वा ट्रैक इति रिक्तम् कृतवन्तः ! अनंतरे इदम् चित्रम् संमुखमागतं !
छात्रों का कसूर इतना था कि नौकरी नहीं मिलने की वजह से उन्होने प्रयागराज स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया ! उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को वहां से हटाकर ट्रैक खाली करवाया ! बाद में ये तस्वीर सामने आई !
यदा छात्रावासे द्वारम् त्रोटित्वारक्षकः प्रवेशस्य प्रयत्नं करिष्यते ! चलचित्रे दर्शयति ततारक्षककर्मिण: लोह सुषि: इतस्य पश्च अंशे घातम् कश्चित पाद हनित्वा द्वारम् त्रोटनस्य प्रयत्नम् कुर्वन्ति ! आरक्षकरवसरेण छात्रान् बाह्य निःसृत: बहु च् ताडनम् कृतवन्तः !
जब लॉज में दरवाजा तोड़कर पुलिस घुसने की कोशिश करने लगी ! वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी बंदूक की बट तो कोई लात मारकर दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ! पुलिस ने मौके से छात्रों को बाहर निकाल और जमकर पिटाई कर डाली !
समाजवादी दलस्याध्यक्ष: अखिलेश यादव: कथित: तत प्रयागराजे स्व रोजगारायाधिकारस्य स्वरम् उत्थाका: अपातका: छात्रेषु आरक्षकै: हिंसकघातम्, लज्जायुक्तं एवं बहुनिंदनीयमस्ति ! भाजपा सर्वकारे छात्रै: सह यत् दुर्व्यवहारमभवत्, तत भाजपायाः ऐतिहासिक पतनस्य कारणम् भविष्यति ! सपा संघर्षशीलछात्रै: सहास्ति !
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद में अपने रोजगार के लिए हक की आवाज बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार, शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है ! भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा ! सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है !
जनपदस्य वरिष्ठारक्षकः अजय कुमार: ज्ञापित: तत इदम् पूर्णप्रकरणम् कर्नलगंजारक्षिस्थानक्षेत्रस्यास्ति ! आरक्षकम् सूचनाळब्ध: स्म तत प्रयागधूमयान पत्तनस्य पार्श्व सहस्राणां संख्यासु छात्रा: उत्पातम् कुर्वन्ति रेलवे ट्रैक इत्यावरोधिता: ! केचनोत्पातिण: छात्रै: धूमयानगन्त्रे अग्नि ज्वालस्यापि आशंकाम् व्यक्तमासीत् !
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह पूरा प्रकरण कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है ! पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयाग स्टेशन के पास हजार की संख्या में छात्र उपद्रव कर रहे हैं और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है ! कुछ उपद्रवी छात्रों द्वारा रेल इंजन में आग लगाने की भी आशंका जताई गई थी !
इति सूचनायामुत्पात नियंत्रकोपकरणभि: सह पर्याप्त संख्यायामारक्षकशक्तिन् प्रयागधूमयान पत्तनं प्राप्त: छात्रान् च् तत्रतः पलायित: ! केचनोत्पातिण: छात्रा: आरक्षके प्रस्तरघातम् कृताः स्म ! प्रस्तर घातस्यानंतरम् इमे छात्रा: आर्श्वपार्श्वस्य छात्रावासे गत्वा गुपिताः स्म !
इस सूचना पर दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रयाग स्टेशन पहुंचा और छात्रों को वहां से भगाया ! कुछ उपद्रवी छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया था ! पथराव के बाद ये छात्र आसपास के लॉज में जाकर छिप गए थे !
आरक्षकः तस्य छात्रवासे गत्वा तै: बाह्य निःसृतस्य प्रयत्नम् करोति स्म ! इति काळम् केचन आरक्षक कर्मिण: अनावश्यकशक्त्या: अपि प्रयोगम् कृतः, इदृशं चलचित्रे दर्शयति !
पुलिस उनके लॉज में जाकर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी ! इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बल का भी प्रयोग किया, ऐसा वीडियो में दिखाई दे रहा है !