34.1 C
New Delhi

कमलनाथ: भारतम् ज्ञाप्तवान् हिंदूराष्ट्रम् ! कमलनाथ ने भारत को बताया हिन्दू राष्ट्र !

Date:

Share post:

मध्यप्रदेशे कांग्रेसस्य सर्वात् वृहत् नेता कमल नाथ: हिंदूराष्ट्रम् गृहीत्वा वृहत् कथनम् दत्तन् अकथयत् ततास्मिन् वार्तायां कश्चित वादस्य वार्ता एव नास्ति तत भारतम् हिंदू राष्ट्रमस्ति न वा ! कमलनाथ: हिंदूनां संख्यायाः उद्धरण दत्तन् अकथयत् तत यस्मिन् देशे ८२ प्रतिशतम् हिंदवः, किं तत राष्ट्रम् कश्चितान्य राष्ट्रम् भवितुं शक्नोति ?

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता कमलनाथ ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बात पर कोई बहस की बात ही नहीं है कि भारत हिंदू राष्ट्र है या नहीं ! कमलनाथ ने हिंदुओं की संख्या का हवाला देते हुए कहा कि जिस देश में 82 प्रतिशत हिंदू हों, क्या वो राष्ट्र कोई अन्य राष्ट्र हो सकता है ?

हिंदू राष्ट्रस्य वाद: एवासनस्ति ! ज्ञापयतु तत कमलनाथ: अधुना मध्यप्रदेशे हिंदूराष्ट्रस्य स्पष्ट वार्ता कर्ता बागेश्वर धामस्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रिण: कथायाः आयोजक: सन्ति तस्य च् धीरेंद्र शास्त्रिण: स्वागतन् चलचित्रम् सोशल मीडिया इत्यापि बहु प्रसृतं अभवत् स्म !

हिंदू राष्ट्र की बहस ही बेकार है ! बता दें कि कमलनाथ अभी मध्य प्रदेश में हिंदू राष्ट्र की खुलकर बात करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के आयोजक हैं और उनकी धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया भी खूब वायरल हुआ था !

ज्ञापयतु तत छिंदवाड़ायां कथा कृतन् बागेश्वर धामस्य महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अकथयत् स्म तत यः भारते वसति, तः प्रत्येक: सनातनी अस्ति ! तस्यास्मिनेव कथने मीडिया प्रश्नमपृच्छत् स्म तत किं भवान् हिंदूराष्ट्रकं वार्तायानुमोदक: सन्ति ?

बता दें कि छिंदवाड़ा में कथा करते हुए बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि जो भारत में रहता है, वह हर व्यक्ति सनातनी है और जो राम को मानता है तो वह भी सनातनी है ! उनके इसी बयान पर मीडिया ने सवाल पूछा था कि क्या आप हिंदू राष्ट्र वाली बात से सहमत हैं ?

अस्यैवोत्तरस्योत्तरे सः अकथयत् तत देशं पूर्वतः हिंदू राष्ट्रमस्ति ! देशे ८२ प्रतिशतम् हिंदवः ! हिंदू राष्ट्र निर्माणस्य वार्ता एवार्थहीनमस्ति ! सः अकथयत् तत पूर्वतः इदम् वार्ता स्थापितमस्ति, विश्वे सर्वातधिकं हिंदू भारते ! सहैवापृच्छत् तत किं कथकं वार्तास्ति ?

इसी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश पहले से हिंदू राष्ट्र है ! देश में 82 फीसदी हिंदू हैं ! हिंदू राष्ट्र बनाने की माँग ही बेईमानी है ! उन्होंने कहा कि पहले से यह बात स्थापित है, दुनिया में सबसे ज्यादा हिंदू भारत में ! साथ ही पूछा कि क्या ये कहने वाली बात है ?

ज्ञापयतु तत कमलनाथस्य पुत्र सांसद: च् नकुल नाथ: अपि धीरेंद्र शास्त्रिण: भक्त: ! सः धीरेंद्र शास्त्रिण: छिंदवाड़ा प्राप्ते स्वागतन् तीक्ष्ण चलचित्रम् ट्वितरे अपि प्रसृतं कृतवान् स्म, यस्यानंतरम् तयोपरि कांग्रेस कार्यकर्ता: बहु व्यंगा: कृतवन्तः स्म !

बता दें कि कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ भी धीरेंद्र शास्त्री के भक्त हैं ! उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के छिंदवाड़ा पहुँचने पर स्वागत करते हुए जोरदार वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया था, जिसके बाद उन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हमला बोला था !

नकुलनाथ: चलचित्रस्य कैप्शन इत्यां अलिखत्, परम् पूज्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री महोदयस्य (श्री बागेश्वर धाम सर्वकार:) छिंदवाड़ा विमान पत्तने स्वागतमकरोत् ! सः अकथयत्, अस्माकं सौभाग्य: छिंदवाड़ायाः पूतभूमे भवत: चरण स्पर्श: अभवत् गुरुदेव: ! नकुलनाथ: अधुना तत् चलचित्रम् स्व ट्वितर प्रोफाइल इत्यां पिन इत्यापि अकरोत् !

नकुलनाथ ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, परम पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (श्री बागेश्वर धाम सरकार) का छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी पर स्वागत किया ! उन्होंने कहा, हमारा सौभाग्य है छिन्दवाड़ा की पावन भूमि पर आपके चरण स्पर्श हुए गुरुदेव ! नकुलनाथ ने अभी उस वीडियो को अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर पिन भी किया है !

छिंदवाड़ायां धीरेंद्र शास्त्रिण: सभायाः कथायाः चायोजनस्य केचन कांग्रेसस्य नेतारः अपि विरोधमकुर्वन् ! कांग्रेसस्य नेता प्रमोद कृष्णम: तु धीरेंद्र शास्त्रिण: स्वागतेणार्तिक्येण च् इयत् खिन्न: अभवत् तत सः अकथयत् तत यस्मात् महात्मा गांधिण: जवाहर लाल नेहरो: आत्मानौ पीड़ा प्राप्यिष्यत: !

छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार और कथा के आयोजन का कुछ कांग्रेस के नेताओं ने भी विरोध किया है ! कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णम तो धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत और आरती उतारे जाने से इतने भड़के कि उन्होंने कह दिया कि इससे महात्मा गाँधी और जवाहर लाल नेहरू की आत्मा को ठेस पहुँचेगी !

सः अस्मिन् प्रकरणे वरिष्ठ नेतृणाम् मूकतासु अपि प्रश्नमुत्थायत् संभल स्थितं कल्कि पीठस्य महंत प्रमोद कृष्णम: प्रियंका गांध्या: बहु समर्थक: मान्यति, तु अनुभवति तत हिन्दुनां पुनर्जन्मकं मान्यताम् तः न मान्यति !

उन्होंने इस प्रकरण पर वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए ! संभल स्थित कल्कि पीठ के महंत प्रमोद कृष्णम प्रियंका गांधी के जबरदस्त समर्थक माने जाते हैं, लेकिन लगता है कि हिंदुओं के पुनर्जन्म वाली मान्यता को वो नहीं मानते हैं !

तदा तु, महात्मा गांधिण: जवाहर लाल नेहरो: आत्मानौ तस्यानुसारम् पीड़ा प्राप्तुं अत्रैव भ्रमत: ! वयं यस्मातग्रम् किं एव कथ्यामः, अवगम्यकाः अवगम्यितुं एव भविष्यन्ति !

तभी तो, महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की आत्माएं उनके हिसाब से ठेस पहुंचने के लिए यहीं भटक रही हैं ! हम इससे आगे क्या ही कहें, समझने वाले समझ ही गए होंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

बिहारस्य मंदिरे शिवलिंगम् कृतवान् खंडित:, ग्रामीण: नयवन्त: जावेदस्य नाम ! बिहार के मंदिर में शिवलिंग को कर दिया खंडित, ग्रामीण ने लिया जावेद का...

बिहारस्य बेगूसराय जनपदे एके हिंदू मंदिरे ध्वंसनस्य शिवलिंगम् च् क्षतिग्रस्तस्य प्रकरणम् संमुखमागतवत् ! आरोपिन् नाम जावेद: इति ज्ञाप्यते...

क्रमिक हंतक: ब्रदर्स समूहस्य सलमान: अरशद: च् बंधने ! सीरियल किलर ब्रदर्स गैंग के सलमान और अरशद गिरफ्तार !

उत्तर प्रदेशस्य स्पेशल टॉस्क फोर्स क्रमिक हंतक: ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब समूहस्य द्वौ सदस्यौ लक्ष्मणपुरीतः बंधनम् कृतवान् !...

देहल्यां अनीस: महेशस्य बध कृत्वा गृहांगणे निखनित: ! दिल्ली में अनीस ने महेश की हत्या कर आँगन में दफनाया !

देहल्यां भारतीय सर्वेक्षण विभागस्य एक: वरिष्ठ लिपिकस्य बध: कृतमस्ति ! मृतकस्य नाम महेश: ! महेशस्य बधस्यारोपम् तेनैव सह...

मुस्लिम मित्रेण सह चेन्नई गतवान् दलित रंजीत:, मुस्लिम भूत्वागतवान् ! मुस्लिम दोस्त के साथ चेन्नई गया दलित रंजीत, मुस्लिम बनकर लौटा !

उत्तर प्रदेशस्य चित्रकूट जनपदस्य एकः दलित युवक: धनार्जनाय मुस्लिम मित्रेण सह चेन्नई गतवान् ! यदा गृहमागतवान् तु सः...