27.1 C
New Delhi

कर्म व्यवहार

Date:

Share post:

स्वार्थ : स्वयं की प्रगति, प्रतिष्ठा व प्रसन्नता के लिये किया गया कार्यl यह हमारा स्वयं के प्रति प्रेम व कर्तव्य है, जो हम स्वयं की अपेक्षाओं की पूर्ती हेतु करते है, जिसमे गर्व जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए l अपने भले के विशय में सोचना आवश्यक है किन्तु दुसरो की हानि कर मात्र अपने विशय में सोचना इस स्वार्थी व्यवहार से हमें बचना चाहिए l

कर्तव्य : पारिवारिक नैतिक सामाजिक व मौलिक धर्म की पूर्ती के लिये किया गया कार्य व अनुदान, कर्तव्यभाव से करना अपने धर्म का वहन है, इसमें महानता व कृतघ्नता जैसे भाव की अपेक्षा रखना अनुचित है l कर्तव्य वहन से हम ऋणमुक्त रहते हैं इस लिए कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिएl

सहायता : किसी स्वजन की स्वयं की आत्म संतुष्टि के लिए आवश्यक समय आने पर सहायता करना व अनुदान देना सम्बन्धो के उत्तर्दाइत्वों की पूर्ति हेतु किया हुआ कार्य हैl यह आपकी व्यक्ती विशेष के प्रति प्रेम भाव की अभिव्यक्ति है l जिसके लिये स्वयं को भाग्यशाली समझना चाहिय्र की व्यक्ती ने आप पर विश्वास किया और परमात्मा का धन्यवाद करना चाहिए की उन्होंने आपको समर्थ व संवेदनशील बनायाl जिन्हे हम स्वजन मानते हो उनकी सहायता करना हमारा नैतिक कर्तव्य है l

परोपकार : सर्व समाज की सकुशलता व सहायता हेतु किया गया धर्म अनुसार कार्य इससे आत्म संतुष्टि का भाव उत्पन्न होता है l अपेक्षाहीन परोपकार आपको आनंद व आत्मसंतुष्टी प्रदान करते हैँ l समय समय पर परोपकार करते रहना चाहिए इससे वंचित वर्ग की सहायता होती है और व्यक्ति के पुण्य कर्मों में वृद्धि होती हैl

व्यापार : किसी भी सेवा या वस्तु के बदले में अर्थ व पदार्थ का आदान प्रदान व्यापार कहा गया है l जैसे किसी से गृह कार्य मे सहायता लेकर बदले में भोजन देना, किसी व्यक्ति से शारीरिक श्रम, या निजी कार्यों में हाथ बटवाना और बदले में धनराशि देना इत्यादि l इसमें दोनों ही पक्षो को गर्व आभार कृतघ्नता अभिमान जैसे भाव रखना मूर्खता है l व्यापार आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए l

जिया मंजरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

काङ्ग्रेस्-पक्षः प्रथमवारं मुस्लिम्-आरक्षणम् आनयत्-भाजपा ! कांग्रेस ही लेकर आई थी पहली बार मुस्लिम आरक्षण-भाजपा !

कर्णाटके काङ्ग्रेस्-पक्षस्य प्रचारयन्त्रं स्वसंरक्षणार्थं सामाजिकमाध्यमेषु सक्रियम् अस्ति। एतेषां सर्वान् मुस्लिम्-जनान् आरक्षणे स्थापयितुं कार्यं काङ्ग्रेस्-पक्षेन न कृतम्, अपितु देवेगौडा-सर्वकारेण...

बिलाल् हुसैन् नामकः हिन्दुनाम्ना बालिकानां कृते अश्लीलसन्देशान् प्रेषयति स्म। बिलाल हुसैन हिंदू नामों से लड़कियों को भेजता था अश्लील मैसेज !

अस्साम्-राज्यस्य राजधान्यां गुवाहाटी-नगरे आरक्षकैः मोहम्मद् बिलाल् हुसैन् नामकः अपराधी गृहीतः। बिलाल् एकं बालिकाम् तस्याः मित्राणि च सैबर्स्टाल्किङ्ग् करोति...

नूह्-नगरस्य जाहिद्, मज्लिश्, शाहिद् च 19 वर्षीयां बालिकाम् अगृह्णन् ! 19 साल की लड़की को उठा ले गए नूंह के जाहिद, मजलिश और शाहिद...

हरियाणा-राज्यस्य पल्वाल्-नगरे 19 वर्षीयां महिलां अपहरणं कृत्वा त्रयः पुरुषाः सामूहिक-बलात्कारं कृतवन्तः इति कथ्यते। ततः सा बालिका मारितुम् अशङ्किता...

मोदीः 40 कोटिजनान् दारिद्र्यात् मुक्तं कृतवान्, लिबरल मीडिया तस्य निन्दाम् अकुर्वन्-जेमी डिमन् ! मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, लिबरल मीडिया...

अमेरिकादेशस्य बहुराष्ट्रीयसंस्थायाः जे. पी. मोर्गन् चेस् इत्यस्य सी. ई. ओ. जेमी डिमोन् इत्येषः भारतस्य प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिन् बहु प्रशंसा...