26.1 C
New Delhi

गांव-गांव पहुंचेगा पीएम मोदी का जन आंदोलन, सीएम योगी ने अधिकारियों और मंत्रियों को दिलाई शपथ

Date:

Share post:

कोरोना वायरस ने पूरे देश में अपना कहर मचा रखा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश-प्रदेश की सरकारें कोरोना पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। जिसके चलते देश में कोविड पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिबद्धता जताई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान को गांवों तक पहुंचाकर जन-जन से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित टीम-11 के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने बैठक में उपस्थित मंत्रियों व अधिकारियों को पीएम का जन आंदोलन गांव-गांव पहुंचाने की शपथ दिलाई। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और शारीरिक दूरी के पालन का संदेश दिया है, जिसका पालन हर हाल में कराना है। इसके लिए आमजन को जागरूक करें। साथ ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

सीएम योगी ने कहा, केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि कोरोना की दर निरंतर कम हुई। आज हम कह सकते हैं कि राज्य में कोविड पॉजिटिविटी रेट महज 2.2 प्रतिशत और 2.3 प्रतिशत के आसपास है।

लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ.नवनीत सहगल ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए एकजुट होकर प्रयास किए जाएंगे। जनता को जागरूक करने के साथ ही सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के केस कम हो रहे हैं। ऐसे समय में अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फैजान:, जिशानः, फिरोज: च् एकः वृद्ध आरएसएस कार्यकर्तारं अघ्नन् ! फैजान, जीशान और फिरोज ने बुजुर्ग RSS कार्यकर्ता को मार डाला !

राजस्थानस्य देवालयं प्रति गच्छन् एकः 65 वर्षीयः वृद्धस्य वध: अकरोत् । पूर्वं मृत्युः रोगेण अभवत् इति मन्यन्ते स्म,...

हिंदू बालिका मुस्लिम बालकः च् विवाहः अवैधः मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयः ! हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का शादी वैध नहीं-मध्यप्रदेश हाईकोर्ट !

मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयेन उक्तम् अस्ति यत् मुस्लिम्-बालकस्य हिन्दु-बालिकायाः च विवाहः मुस्लिम्-विधिना वैधविवाहः नास्ति इति। न्यायालयेन विशेषविवाह-अधिनियमेन अन्तर्धार्मिकविवाहेभ्यः आरक्षकाणां संरक्षणस्य...

भारतं अस्माकं भ्राता अस्ति, पाकिस्तानः अस्माकं शत्रुः अस्ति-अफगानी वृद्ध: ! भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन-अफगानी बुजुर्ग !

सहवासिन् पाकिस्तान-देशः न केवलं भारतस्य, अपितु अफ्गानिस्तान्-देशस्य च प्रतिवेशिनी अस्ति। अफ़्घानिस्तानस्य जनाः पाकिस्तानं न रोचन्ते। अफ्गानिस्तान्-देशे भयोत्पादनस्य प्रसारकानां...

बृजभूषण शरण सिंहस्य पुत्रस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 2 बालकाः मृताः। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर से कुचल कर 2...

उत्तरप्रदेशस्य कैसरगञ्ज्-नगरे भाजप-अभ्यर्थी करणभूषणसिङ्घस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 3 बालकाः धाविताः। अस्मिन् दुर्घटनायां 2 जनाः तत्स्थाने एव मृताः, अन्ये...