34.1 C
New Delhi

गांव-गांव पहुंचेगा पीएम मोदी का जन आंदोलन, सीएम योगी ने अधिकारियों और मंत्रियों को दिलाई शपथ

Date:

Share post:

कोरोना वायरस ने पूरे देश में अपना कहर मचा रखा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश-प्रदेश की सरकारें कोरोना पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। जिसके चलते देश में कोविड पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिबद्धता जताई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान को गांवों तक पहुंचाकर जन-जन से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित टीम-11 के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने बैठक में उपस्थित मंत्रियों व अधिकारियों को पीएम का जन आंदोलन गांव-गांव पहुंचाने की शपथ दिलाई। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और शारीरिक दूरी के पालन का संदेश दिया है, जिसका पालन हर हाल में कराना है। इसके लिए आमजन को जागरूक करें। साथ ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

सीएम योगी ने कहा, केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि कोरोना की दर निरंतर कम हुई। आज हम कह सकते हैं कि राज्य में कोविड पॉजिटिविटी रेट महज 2.2 प्रतिशत और 2.3 प्रतिशत के आसपास है।

लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ.नवनीत सहगल ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए एकजुट होकर प्रयास किए जाएंगे। जनता को जागरूक करने के साथ ही सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के केस कम हो रहे हैं। ऐसे समय में अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

प्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्तयः त्रोटित्वा रुबीना खानतः अभवत् रूबी अवस्थी, कृतवती पाणिग्रहण ! प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवारें तोड़कर रुबीना खान...

उत्तरप्रदेशस्य बहराइच जनपदस्यारक्षि स्थानम् देहात क्षेत्र वासिना एका युवती स्वप्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्ति त्रोटितवती ! ताम् धर्म परिवर्तनम्...

प्रस्तुतभूतेन पूर्वम् ७२ हूरें चलचित्रम् निस्सरत् दंगलतः अग्रं ! रिलीज से पहले 72 हूरें फिल्म निकली दंगल से आगे !

निर्देशक: संजय पूरन सिंहस्य निर्देशने निर्मितं चलचित्रम् ७२ हूरें इत्या: टीजर प्रस्तुतस्यानंतरेन विशेष चर्चायामस्ति ! इदम् चलचित्रम् ७...

अजमेर ९२ चलचित्रतः खिन्न: जात: जमीयत कृतवान् चलचित्रे प्रतिबंधस्य याचना ! अजमेर 92 फिल्म से भड़के जमीयत ने की फिल्म पर बैन की माँग...

सत्य घटनासु आधृतं द कश्मीर द केरला स्टोरी च् चलचित्रयो साफल्यस्यानंतरम् अजमेर ९२ चलचित्रं १४ जुलै, २०२३ तमम्...

ज्ञायतु सूर्यदेवस्योत्पत्त्या: रहस्यं ! जानिए सूर्य देव की उत्पत्ति का रहस्य !

दिवाकरम् यदि विज्ञानस्य दृष्टितः द्रष्टु तु अपि सः भगवततः न्यूनम् न कुत्रचित् सूर्यम् विना जीवनस्य कल्पना कर्तुं न...