हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद सैयद समीरे अभवत् ! समीरम् प्रणीतस्य स्वभगिन्या: च् मध्य अवैध संबंधानां आशंकासीत् ! अस्मिन् वार्तायां द्वयो: कलहमपि अभवताम् स्म !
हैदराबाद में एक 20 वर्षीय युवक प्रणीत तेजा की गला काट कर हत्या कर दी गई है ! हत्या का आरोप उसके साथी मोहम्मद सैयद समीर पर लगा है ! समीर को प्रणीत और अपनी बहन के बीच अवैध संबंधों का शक था ! इस बात पर दोनों में झगड़ा भी हो चुका था !
प्रणीतस्य वध: समीर: छल: दत्वा सॉरी इति कथनस्य कारणमाहूय कृतरस्ति ! आरक्षकः आरोपिन् सैयद समीरम् बंधनमकरोत् ! घटना रविवासरस्य (२४ मार्च २०२४) अस्ति ! मीडिया सूचनानां अनुरूपम्, घटना हैदराबादस्य आरक्षि स्थान क्षेत्रम् बालानगरस्यास्ति !
प्रणीत की हत्या समीर ने धोखा देकर सॉरी कहने के बहाने बुला कर की है ! पुलिस ने आरोपित सैयद समीर को गिरफ्तार कर लिया है ! घटना रविवार (24 मार्च 2024) की है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना हैदराबाद के थाना क्षेत्र बालानगर की है !
अत्रस्य वासिन् प्रणीत तेजा मोहम्मद सैयद समीर: च् सम्यक् मित्रे मान्यते स्म ! ज्ञाप्यते तत द्वौ मद्यस्य चर्यास्ताम् ! सैयद समीरम् आशंका आसीत् तत तस्य भगिन्या: तेजा इत्या सहावैध संबंधम् सन्ति ! यत् वार्ताम् गृहीत्वा तः शनिवासरम् (२४ मार्च, २०२४) प्रणीतस्य गृहम् अगच्छत् स्म !
यहाँ के रहने वाले प्रणीत तेजा और मोहम्मद सैयद समीर अच्छे दोस्त माने जाते थे ! बताया जा रहा है कि दोनों को नशे की लत थी ! सैयद समीर को शक था कि उसकी बहन के तेजा के साथ अवैध संबंध हैं ! इस बात को लेकर वो शनिवार (24 मार्च, 2024) को प्रणीत के घर गया था !
अत्र द्वयो: मध्य कलहमभवताम् ! अस्मिनेव कलहे प्रणीत: सैयद समीरम् मातु: कुवच: अददात् स्म ! अस्यैवानंतरम् सैयद: प्रणीतम् संपादनस्य प्रारूप: अरचत् ! ज्ञाप्यते तत अग्रिम दिवसं रविवासरम् सैयद समीर: पुनः प्रणीत तेजातः अमेलत् !
यहाँ दोनों के बीच नोकझोंक हुई ! इसी नोकझोंक में प्रणीत ने सैयद समीर को माँ की गाली दे दी थी ! इसी के बाद सैयद ने प्रणीत को खत्म करने का प्लान बना डाला ! बताया जा रहा है कि अगले दिन रविवार को सैयद समीर फिर से प्रणीत तेजा से मिला !
तं प्रणीततः सॉरी अकथयत् भ्रमणस्य कारणम् च् तेन स्वेण सहानयत् ! द्वौ एके बसयाने अगच्छताम् यत् शून्य स्थाने पार्किंग इत्यां स्थितं आसीत् ! अत्र द्वौ धूम्रपान अकुरुताम् ! यदा प्रणीतम् मद्यप्रभाव: अभवत् तदा सैयद समीर: स्वेण सहानयत् अर्धाधार छुरिका निस्सरत् ! छुरिकायाः फाल अनुमानतः १४ इंच दीर्घ ज्ञाप्यते !
उसने प्रणीत से सॉरी कहा और घूमने-टहलने के बहाने उसे अपने साथ ले गया ! दोनों एक बस में गए जो सुनसान जगह पर पार्किंग में खड़ी थी ! यहाँ दोनों ने गाँजा पिया ! जब प्रणीत को नशा हो गया तब सैयद समीर ने अपने साथ लाया तेज धार वाला चाकू निकाल लिया ! चाकू का फाल लगभग 14 इंच लम्बा बताया जा रहा है !
तं प्रणीतस्योदरे बहूनि घातानि अकरोत् ! एतै: घातै: मद्यप्रभावे बेसुध: प्रणीतस्य आंत्राणि अपि निःसृत्य बहिः आगच्छन् ! अनंतरे सैयद समीर: प्रणीतस्य ग्रीवामकर्तयत् शवम् च् तत्रैव त्यज्य गोपित: अभवत् ! किंचित कालांतरम् यदा बसयानस्य चालक: अभ्यांतर अगच्छत् तदा तं रक्तै: सह प्रणीतस्य शव: अपश्यत् !
उसने प्रणीत के पेट में कई वार किए ! इन हमलों से नशे में बेसुध प्रणीत की आँतें भी निकल कर बाहर आ गईं ! बाद में सैयद समीर ने प्रणीत की गर्दन को काट डाला और लाश को वहीं छोड़ कर फरार हो गया ! थोड़े समय बाद जब बस का ड्राइवर अंदर गया तो उसने खून-खराबा के साथ प्रणीत की लाश देखी !
त्वरितैवारक्षकमाहूतवान् ! आरक्षकः अभियोग पंजीकृत्वानुसंधानमरभत् ! अनुसंधाने मोहम्मद सैयद समीरस्य नामागच्छत् ! आरक्षकः आरोपिम् बंधनम् कृत्वा वध सहितं अन्य धारासु कारागारमप्रेषयत् ! प्रकरणस्य अनुसंधानम् अग्रस्य च् विधिक कार्यवहन क्रियते !
फौरन ही पुलिस को बुलाया गया ! पुलिस ने केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी ! जाँच में मोहम्मद सैयद समीर का नाम आया ! पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर के हत्या सहित अन्य धाराओं में जेल भेज दिया है ! मामले की जाँच और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है !
साभार:-ऑपइंडिया