गाजीपुरे, मऊ इत्यां वाराणस्यां चातंकस्य पर्याय रमेत् दस्यो: मुख्तार अंसारिण: गुरूवारम् (२८ मार्च,२०२४) बांदा कारागारे हृदयाघातागच्छत्, यस्यानंतरम् चिकित्सालये चिकित्साया: काळम् तस्य निधनमभवत् ! अधुना अग्रिम दिवसं तस्य शवस्य मृत्युकारणपरीक्षणस्य प्रक्रिया पूर्णम् अकरोत् !
गाजीपुर, मऊ और वाराणसी में आतंक का पर्याय रहे माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च, 2024) को बाँदा जेल में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ! अब अगले दिन उसके शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई है !
५ चिकित्सकानां दलम् दस्यो: शवस्य मृत्यु कारणपरीक्षणमकुर्वन् ! सहैव विसरा सुरक्षित: धृतवान् ! यद्यपि, तस्य पुत्र उमर: याचना कृतः अस्ति तत देहली एआईआईएमएस इत्यां प्रक्रिया पूर्णमकारयत्, कुत्रचित् तेन स्थानीय चिकित्सा प्रणाल्यां प्रशासने सर्वकारे वा विश्वास: नास्ति !
5 डॉक्टरों की टीम ने गैंगस्टर के शव का पोस्टमॉर्टम किया ! साथ ही विसरा सुरक्षित रख लिया गया है ! हालाँकि, उसके बेटे उमर ने माँग की थी कि दिल्ली AIIMS में ये प्रक्रिया पूरी कराई जाए, क्योंकि उसे स्थानीय चिकित्सा प्रणाली प्रशासन व सरकार पर भरोसा नहीं है !
उमर अंसारिनलिखत् स्म तत तस्य पितारोपम् आरोप्यत् स्म तत कारागारे मंदगरल ददाते ! तं अलिखत् तत यदा तः बाँदा जनपद चिकित्सालये स्वपितरम् द्रष्टुम् प्राप्त: आसीत् तदा तेन अभ्यांतरम् गन्तुं नाददात्, यस्मिन् तेन कुचक्रम् दृश्यते !
उमर अंसारी ने लिखा था कि उसके अब्बा ने आरोप लगाया था कि जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है ! उसने लिखा कि जब वो बाँदा जिला अस्पताल में अपने अब्बा को देखने पहुँचा था तब उसे अंदर नहीं जाने दिया, जिसमें उसे साजिश नजर आ रही है !
उमर अंसारिणा, मुख्तार: तेन मृत्युदिवसं दूरभाषे अयमपि अज्ञापत् स्म तत १० दिवसै: तेन शौच: नाभवत् अकथयत् स्म च् उमर पुत्र, अहम् न जीविष्यामि सहैव तं आरोपमारोप्यत् तत तस्य पितु: स्थितिम् गम्भीर्य भूतस्य सूचना तेन न चिकित्सालयं अददात्, न कारागार प्रशासनम् !
बकौल उमर अंसारी, मुख्तार ने उसे मौत वाले दिन फोन पर ये भी बताया था कि 10 दिन से उसे शौच नहीं हुआ है और कहा था उमर बेटा, मैं बचूँगा नहीं साथ ही उसने आरोप लगाया है कि उसके अब्बा की हालत गंभीर होने की सूचना उसे न अस्पताल ने दी, न जेल प्रशासन ने !
तत्रैव मुख्तार अंसारिण: मृत्यो: अधुना न्यायिक अनुसंधानमपि भविष्यति ! बाँदाया: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ताया: न्यायालयं एडिशनल सीजेएम गरिमा सिंहतः अकथयत् तत ता मुख्तार अंसारिण: मृत्यो: अनुसंधानम् कृत्वा एकस्य मासस्याभ्यांतरम् सूचनाददात् !
वहीं मुख्तार अंसारी की मौत की अब न्यायिक जाँच भी होगी ! बाँदा के चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता की अदालत ने एडिशनल CJM गरिमा सिंह से कहा है कि वो मुख्तार अंसारी की मौत की जाँच कर के 1 महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपें !
बांदायाः जिलाधिकारिनपि अस्मिन् प्रकरणे अनुसंधानस्याज्ञाददात् त्रयः सदस्यीय दलम् च् गठित: कृतरस्ति ! मृत्युरात्रि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: अपि डीजीपी इत्या सह एकं उच्च स्तरीय गोष्ठिमाहूतः ! यस्मिन् नवीन स्थित्यां चर्चाकरोत् विधि-व्यवस्था स्थिते मंथनमभवत् !
बाँदा के जिलाधिकारी ने भी इस मामले में जाँच के आदेश दिए हैं और 3 सदस्यीय कमिटी गठित की है ! मौत वाली रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी DGP के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई ! इसमें ताजा हालात पर चर्चा की गई और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर मंथन हुआ !
मुख्तार अंसारिनौ ६० तः अधिकं प्रकरणानि पंजीकृतमासीत्, येषुतः एकः भाजपा विधायक कृष्णानन्द रायस्य वधक: प्रकरणमपि आसीत् ! तस्य भार्या अलका राय अधुना काशी विश्वनाथ मंदिरे गत्वा पूजनम्-अर्चनम् कृतास्ति !
मुख्तार अंसारी पर 60 से अधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से एक भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या वाला मामला भी था ! उनकी पत्नी अलका राय ने अब काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की है !
शुक्रवारस्य नमाज इतम् गृहीत्वा मऊ इत्यां गाजीपुरे च् सुरक्षा व्यवस्थापि दृढ़ कृत्वा धृतवान् ! साज्ञापत् तत तस्या: भर्तु: वधस्य अनंतरम् कुटुंबम् कदापि होलिकोत्सवम् न अमानयन्, अद्यस्य दिवसं तस्या: होलिकोत्सवं अस्ति ! मुख्तार अंसारी पंचदा मऊतः विधायक: अरमत् स्म !
जुमे की नमाज को लेकर मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर के रखी गई है ! उन्होंने बताया कि उनके पति की हत्या के बाद परिवार ने कभी होली नहीं मनाई, आज का दिन उनके लिए होली है ! मुख्तार अंसारी 5 बार मऊ से विधायक रहा था !