सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारेमाराधये भाजपा सफलम् भवित: ! रालेगणसिद्ध्याम् महाराष्ट्रस्य पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस: कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी: च् मेलनम् कृतौ स्म !
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को मनाने में बीजेपी कामयाब हो गई है ! रालेगणसिद्धि में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मुलाकात की थी !
इति मेलनस्यानंतरम् अन्ना हजारे: शनिवासरेण कृषि विधेयकानां विरुद्धम् आमरण अनशनम् अपनुद्स्य निर्णयम् कृतः ! इत्यात् पूर्व सः घोषणाम् कृतः स्म !
इस मुलाकात के बाद अन्ना हजारे ने शनिवार से कृषि कानूनों के खिलाफ आमरण अनशन को टालने का फैसला किया है ! इससे पहले उन्होंने घोषणा की थी !
सः केंद्र सर्कारस्य नवकृषि विधेयकानां विरुद्धम् शानिवासरम् महाराष्ट्रे स्व ग्राम रालेगणसिद्ध्याम् अनिश्चितकालीनानशनम् आरंभिष्यते !
वह केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ शनिवार को महाराष्ट्र में अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे !
सः गुरूवासरं प्रसृतः एके कथने कथितः तत अहम् कृषिक्षेत्रे संशोधनानां याचनां करोमि,तु केंद्र सद् निर्णयम् ग्रहमानः न दृश्यते !
उन्होंने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि मैं कृषि क्षेत्र में सुधारों की मांग करता रहा हूँ,लेकिन केंद्र सही फैसले लेते हुए नहीं दिख रहा है !
सः कथितः स्म तत कृष्कान् गृहित्वा केंद्र कदापि संवेदनशीलम् नास्ति,अतएव अहम् ३० जनवरी तः स्व ग्रामे अनिश्चितकालीनानशनम् आरम्भयामि !
उन्होंने कहा था कि किसानों को लेकर केंद्र कतई संवेदनशील नहीं है,इसीलिए मैं 30 जनवरी से अपने गांव में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर रहा हूँ !
अन्ना हजारे: स्व समर्थकै: प्रार्थनामपि कृतः तत ते कोरोना विषाणु महामारीम् दृश्यमानः अहमदनगर जनपदे स्थित तस्य ग्रामे एकत्र नासि ! ज्ञापयन्तु तत केंद्रस्य त्रयाणां कृषि विधेयकानां विरुद्धम् सहस्राणि कृषका: इन्द्रप्रस्थस्य सीमाषु प्रदर्शनम् कुर्वन्ति !
अन्ना हजारे ने अपने समर्थकों से अपील भी की कि वे कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अहमदनगर जिले में स्थित उनके गांव में एकत्र नहीं हों ! बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं !