देहल्या: सीएम अरविंद केजरीवाले कुमारविश्वासम् प्रत्येन खालिस्तान समर्थकानां सहाय्य दत्तस्यारोपं आरोपणस्यानंतरमेव पंजाबस्य राजनिति तीक्ष्णम् अभवत् तत्रैव येन गृहीत्वा केचन हास्यकवय: केजरीवालमेकं स्पष्टपत्रम् लिखित: !
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास की ओर से खालिस्तान समर्थकों का साथ देने का आरोप लगाए जाने के बाद ही पंजाब की सियासत गरमा गई है वहीं इसे लेकर कुछ हास्य कवियों ने केजरीवाल को एक ओपन लेटर लिखा है !

यस्मिन् सः केजरीवालस्य कवीन् प्रति भाषाम् गृहीत्वा प्रश्नमुत्थिताः ! दृष्टिगतासि तत देहल्या: सीएम अरविंद केजरीवाले कुमार विश्वासम् प्रत्येन खालिस्तान समर्थकानां सहाय्य दत्तस्य आरोपम् आरोपणस्यानन्तरमेव पंजाबस्य राजनिति तीक्ष्णम् अभवत् !
इसमें उन्होंने केजरीवाल की कवियों के प्रति भाषा को लेकर सवाल खड़े किए हैं ! गौर हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास की ओर से खालिस्तान समर्थकों का साथ देने का आरोप लगाए जाने के बाद ही पंजाब की सियासत गरमा गई है !
पंजाबस्य सीएम चरणजीत चन्नी इति प्रकरणे आपम् लक्ष्यम् करोति ! सः केंद्रेण अरविंद केजरीवाले आरोपाणां अन्वेषणस्य याचना कृतः ! सः गुरूवासरं प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदिना कुमारविश्वासस्य चलचित्रस्य प्रकरणे निष्पक्षान्वेषणस्यादेशम् दत्तस्य अनुरोधम् कृतः स्म !
पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी इस मुद्दे पर आप को निशाना बना रहे हैं ! उन्होंने केंद्र से अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोपों की जांच की मांग की है ! उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमार विश्वास के वीडियो के मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश देने का अनुरोध किया था !
दृष्टिगतासि देहल्या: मुख्यमंत्री आम आदमी दल प्रमुख: च् अरविंद केजरीवाल: कदापि मित्रम् रमित: कवि आम आदमी दलस्य संस्थापकेषु सदस्येषु सम्मिलित: च् कुमार विश्वासस्यारोपेषु उत्तरम् दत्तन् कथित: तत तः तर्हि हास्य कवि सन्ति !
गौर हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कभी दोस्त रहे कवि और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल कुमार विश्वास के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि वो तो हास्य कवि हैं !
केचनापि बदितुं रमति, तस्य कथनान् अधुना पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी च् गम्भीर्यताया नीतौ, यत् बहु मनोरम हास्यास्पद चस्ति, अरविंद केजरीवाल: कथित: तत मयातंकिन् कथितं, भवान् कदापि इयत् मधुरातंकिन् द्रष्टमस्ति यत् जनेभ्यः कार्यम् करोति !
कुछ भी बोलते रहते हैं, उनके बयानों को अब पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गंभीरता से लिया है, जो काफी दिलचस्प और हास्यास्पद है, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आतंकवादी कहा गया है, आपने कभी इतना स्वीट आतंकवादी देखा है जो जनता के लिए काम करता है !
चिकित्सालयं रचयति, जनान् निःशुल्कं विद्युतम् ददाति, जनानां सेवाम् करोति, तस्य कवे: साधुवाद य: इति मधुरातंकिम् बंधनम् कृतः ! यदि अहम् आतंकिन् अस्मि तर्हि मयि कार्यवाहिम् करोतु न ! अधुनैव कश्चित इदृश: आतंकिन् उत्पन्नमेव नाभवत् !
अस्पताल बनवाता है, लोगों को फ्री बिजली देता है, लोगों की सेवा करता है, उस कवि का शुक्रिया जिसने इस स्वीट आतंकी को पकड़ लिया है ! अगर मैं आतंकी हूँ तो मुझपर कार्रवाई करो न ! आज तक कोई ऐसा आतंकवादी पैदा ही नहीं हुआ !
केजरीवाल: कथित: ततेमे जनाः एकेनसह भविता: सर्वा: मेलित्वा च् मयि आरोपमारोप्यन्ति तत १० वर्षतः केजरीवाल: देशस्य द्वे खंडे करिष्यति एकस्य अंशस्य च् प्रधानमंत्री भविष्यते, इदम् तर्हि सर्वात् हास्यास्पद कथनमारोपम् चस्ति !
केजरीवाल ने कहा कि ये सारे लोग एक साथ हो गए हैं और सब मिलकर मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि 10 साल से केजरीवाल देश के दो टुकड़े करेगा और एक हिस्से का प्रधानमंत्री बन जाएगा, ये तो सबसे हास्यास्पद बयान और आरोप है !