उत्तरप्रदेशस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथस्य अध्यक्षतायाम् भौमवासरम् मंत्रिपरिषदस्य अंतर्जाल माध्यमेन गोष्ठ्याम् १ मई २०२१ तः १८ वर्षातधिकम् आयुयुक्त जनान् कोविड टीकाकरण सौविध्य प्रदानाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाशयं प्रति आभारं व्यक्त: !
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में 01 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया !
मुख्यमंत्री योगी: प्रधानमंत्री महाशयस्य निर्णयस्य स्वागतम् कृतमानः कथितः तत सम्यक् कोविड प्रबंधनेन सह-सह व्यापक टीकाकरण कार्यम् कोरोना इतम् पराजिते महत्वपूर्ण सिद्धम् भविष्यति !
मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री जी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बेहतर कोविड प्रबंधन के साथ-साथ व्यापक टीकाकरण कार्य कोरोना को परास्त करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा !
अस्य दृष्टिगत प्रदेश सर्वकार: १८ वर्षातधिकम् आयुयुक्त जनानां निःशुल्क टीकाकरणस्य निर्णयम् नीतम् ! राज्य सर्वकार: स्व संसाधनै: टीकाकरण कार्यक्रमं अग्रम् बर्द्धिष्यति !
इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का निःशुल्क वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया है ! राज्य सरकार अपने संसाधनों से टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी !
विचार-विमर्शस्य कालम् मुख्यमंत्री महाशयः कथितः तत टीकाकरण अभियानम् व्यापक स्तरे संचालिताय स्वास्थ्य विभाग कार्य योजना निर्मित्वा कार्यम् कुर्यात् ! मया टीकाकरण स्थानं बर्धितुम् भविष्यते, लक्षित आयु वर्गस्य जनानां संपूर्णस्थितिम् निर्मित कर्तुम् भविष्यते !
विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा कि टीकाकरण अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करे ! हमें वैक्सीनेशन सेन्टर बढ़ाने होंगे, लक्षित आयु वर्ग के लोगों का डेटा बेस तैयार करना होगा !
सहैव वैक्सीन इत्यस्य डोज इत्यस्य आवश्यकतायाः आंकलन कृत्वा उत्पादकै: अस्य सुचारू आपूर्त्या: प्रबंधमपि कर्तुम् भविष्यन्ते ! सः टीकाभिः कोल्ड चेन इत्येन सह सुरक्षितं धृताय एवमानितुम् नीतुमपि व्यवस्थायाः निर्देशित: !
साथ ही वैक्सीन की डोज की आवश्यकता का आंकलन करके उत्पादकों से इसकी सुचारू आपूर्ति के प्रबंध भी करने होंगे ! उन्होंने टीके के लिए कोल्ड चेन सहित सुरक्षित स्टोरेज एवं ट्रांपोर्टेशन के लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए !
मंत्रिपरिषदस्य गोष्ठ्याम् कोविड १९ इत्यस्य स्थित्या: संबंधे गहन विचार-विमर्श कृतवंतः ! मुख्यमंत्री महाशयः कथितः तत राज्य सर्वकार: कोरोनायाः अस्य स्थित्यामपि जीवनमाजीविका द्वयो रक्षणस्य लक्ष्येन सह कार्यम् करोति !
मंत्रिमण्डल की बैठक में कोविड 19 की स्थिति के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया ! मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की इस वेव में भी जीवन और आजीविका, दोनों को बचाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है !
कोरोनायाः विरुद्धम् रणमादरणीय प्रधानमंत्री महाशयस्य मार्गदर्शने संपूर्ण शक्तया रणते ! सः कथितः तत सर्वा: प्रभारी मंत्रीगण स्व-स्व प्रभार युक्त जनपदे कोरोना उपचारस्य स्थित्याम् दृष्टिम् धार्यन्तु स्थानीय प्रशासनस्य च् मार्गदर्शनं कुर्वन्तु !
कोविड के खिलाफ जंग को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में पूरी मजबूती से लड़ा जा रहा है ! उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी मंत्रीगण अपने-अपने प्रभार वाले जनपद में कोविड उपचार की स्थिति पर नजर रखें और स्थानीय प्रशासन का मार्गदर्शन करें !
मुख्यमंत्री महाशयः कथितः तत प्रत्येक जनपदे कोविड शय्यायाः संख्याम् द्विगुणित कृतं, ऑक्सीजनस्य अनवरतापूर्ति, रेमडेसिविरेण सह सर्वाणि जीवन रक्षक औषधिनां सुचारू उपलब्धता सुनिश्चिताय युद्धस्तरे प्रयासम् कुरुते !
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक जनपद में कोविड बेड की संख्या को दो गुना करना, ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति, रेमडेसिविर सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है !
प्रभारी मंत्रीगण एतानां कार्यानां अनुश्रवणेन सह सह, रुग्णयान् संचालनम् तथा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर इत्यस्य स्थितिमपि पश्यन्तु ! मास्क इत्यस्यानिवार्योपयोगम्, कोविड इत्येन रक्षण हेतु जागरूकता, क्वारंटाइन सेन्टर इत्यस्य संचालनम् इत्यादये जनपद प्रशासनम् मंत्रीगणावश्यकं दिशानिर्देशं ददान्तु !
प्रभारी मंत्रीगण इन कार्यों के अनुश्रवण के साथ साथ, एम्बुलेंस संचालन तथा इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर की स्थिति को भी देखें ! मास्क के अनिवार्य उपयोग, कोविड से बचाव हेतु जागरूकता, क्वारंटाइन सेन्टर का संचालन आदि पर जिला प्रशासन को मंत्रीगण आवश्यक दिशा निर्देश दें !
मुख्यमंत्री महाशयः स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन इत्यस्याभियाने बलम् दत्तमानः अवलोकन समितिनां महत्वपूर्ण भूमिकाम् रेखांकित कृतः ! मुख्यमंत्री महाशयेन प्रत्येक जनपदे क्वारंटाइन सेन्टर इति संचालितस्य निर्देशित: !
मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन के अभियान पर जोर देते हुए निगरानी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया ! मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक जनपद में क्वारंटीन सेन्टर संचालित करने के निर्देश दिये हैं !
कुत्रचित बाह्य तः आगतः नागरिकान् राहत इति प्रदत्तुम् शक्नुतः ! सः पब्लिक एड्रेस सिस्टम इत्यस्य माध्यमेन ग्रामीण एवं नगरी प्रान्तरेषु जन-जागरूकतायाः निर्देशित: !
ताकि बाहर से आ रहे नागरिकों को राहत प्रदान की जा सके ! उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में जन-जागरुकता के निर्देश दिये हैं !
मुख्यमंत्रिणायम् विश्वासम् व्यक्तम् कृतवान तत जनान् जागरूक कृतमानः तथा अपवादै: रक्षमानः प्रदेशे विगत वर्षस्य भांति वैश्विक महामारी कोरोनायाः नियंत्रणे साफल्य प्राप्त कर्तुम् शक्ष्यते !
मुख्यमंत्री द्वारा यह विश्वास व्यक्त किया गया है कि जनता को जागरुक करते हुए तथा अफवाहों से बचाते हुए प्रदेश में विगत वर्ष की भांति वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण में सफलता प्राप्त की जा सकेगी !