प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: संस्कृत सप्ताहस्यावसरे देश वासिन् शुभाषया: दत्त: ! संपूर्णदेशे गुरूवासरतः २५ अगस्तैव संस्कृतसप्ताह मान्यते !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत सप्ताह के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है ! देशभर में गुरुवार से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है !

इत्यायोजनस्योद्देश्य संस्कृतभाषाम् लोकप्रिय निर्मितं तथा येन बर्धनम् दत्तमस्ति ! संस्कृतसप्ताहस्य काळं संपूर्णदेशे विभिन्नप्रकारस्य कार्यक्रमानां आयोजनम् क्रियते यस्योद्देश्य जनेषु भाषाम् प्रति रुचि तथा संसर्ग: उत्पादनमस्ति !
इस आयोजन का उद्देश्य संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाना तथा इसे बढ़ावा देना है ! संस्कृत सप्ताह के दौरान देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों में भाषा के प्रति रुचि तथा लगाव पैदा करना है !
प्रधानमंत्री गुरूवासरम् स्वसंदेशे कथित: तत संस्कृतं इदृशैव समृद्ध भाषामस्ति ततेदम् जीवनस्य प्रत्येक अंगे समाहितमस्ति ! संस्कृत परिधि: नकेवलं देशे अपितु विश्वे बर्धयति !
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अपने संदेश में कहा है कि संस्कृत ऐसी समृद्ध भाषा है कि यह जीवन के हर पहलू में रची बसी है ! संस्कृत की पहुंच न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में बढ़ रही है !
१९ तः २५ अगस्तैव मानितं संस्कृत सप्ताहे पीएम नरेंद्र मोदी: जनैः इति प्राचीन भाषाम् शिक्षणस्य बर्धनस्य वा आह्वानम् कृतमस्ति !
19 से 25 अगस्त तक मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से इस प्राचीन भाषा को सीखने व बढ़ावा देने का आह्वान किया है !
सः अग्रमलिखत् आगच्छन्तु संस्कृतसप्ताहस्यावसरे वयमस्माकं समृद्ध सांस्कृतिक परंपरान् एवं भाषान् प्रति एकम् नवोत्साहोत्पन्नम् कृतं एवं संस्कृतं सरलताया जनाः एव प्रेषयस्य संकल्पम् नयन्तु !
उन्होंने आगे लिखा आइए संस्कृत सप्ताह के अवसर पर हम सब हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं और भाषाओं के प्रति एक नया उत्साह उत्पन्न करने एवं संस्कृत को सहजता से लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लें !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: संस्कृतसप्ताहे नागरिकान् शुभाषया: दत्तमानः कथित: ततेदम् प्रसन्नतायाः वार्तास्ति तत संस्कृत भाषाधुनिक तकनीकस्य माध्यमेनाधिक जनाः एव प्राप्तयति विश्वे च् भाषायाः लोकप्रियता बर्धयति !
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत सप्ताह पर नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि संस्कृत भाषा आधुनिक तकनीक के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंच रही है और दुनिया भर में भाषा की लोकप्रियता बढ़ रही है !
मोदी: विश्वासम् व्यक्तमस्ति तत १९ अगस्ततः २५ अगस्तस्य मध्य संस्कृतसप्ताह जनेषु नव रुचि उत्साह चोत्पादिष्यति संस्कृतभाषायाः प्रसारे महत्वपूर्णभूमिकाम् निर्वहिष्यति च् !
मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि 19 अगस्त से 25 अगस्त के बीच संस्कृत सप्ताह लोगों में नई रुचि और उत्साह पैदा करेगा और संस्कृत भाषा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा !
यद्यपि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: संकल्पम् नीतुम् भारतीय सांस्कृतिक परंपरान् भाषान् च् प्रति एकम् नवोत्साहमोत्पादितुम् संस्कृतं च् जनाः एव सरलतायाः प्रेषितुम् कथित: !
जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संकल्प लेने और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं और भाषाओं के प्रति एक नया उत्साह पैदा करने और संस्कृत को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए कहा है !
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ट्वीतत्वालिखत्, ऋषिणां, मुनिणां तपस्विणां वा ज्ञानस्य, विज्ञानस्य दर्शनस्य चमूल्योपनिधि: संरक्षयन्तु, संस्कृत भारतस्य संस्कृति, सभ्यता बहुभाषाणां वाधारमस्ति !
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, ऋषियों, मुनियों व तपस्वियों के ज्ञान, विज्ञान और दर्शन की अमूल्य धरोहर सहेजे, संस्कृत भारत की संस्कृति, सभ्यता व कई भाषाओं का आधार है !
बनारस हिंदू विश्वविद्यालये प्रथमदा हिंदू धर्ममेकस्य विषयस्य रूपे पाठिष्यति ! विश्वविद्यालयस्य कुलपति विजय कुमार शुक्ल: बदित: तत विश्वविद्यालय हिंदूधर्म प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमम् आरंभयति !
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पहली बार हिंदू धर्म को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा ! बीएचयू के कुलपति विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि यूनिवर्सिटी हिन्दू धर्म डिग्री कोर्स शुरू कर रहा है !
इति पाठ्यक्रमस्यानुसारम् छात्रा: प्राचीन ज्ञानम्, परंपराम्, कलाम्, विज्ञानम् कौशलम् च् शिक्षिष्यति, बनारस हिंदू विश्वविद्यालयस्य कुलपति विजय कुमार शुक्ल: बदित: तत विश्वविद्यालये ४० आसनै: सह द्वयो वर्षयो हिंदूधर्म पाठ्यक्रममारंभयति !
इस कोर्स के तहत छात्र प्राचीन ज्ञान, परंपरा, कला, विज्ञान और कौशल सीखेंगे,बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 40 सीटों के साथ दो साल का हिंदू धर्म कोर्स शुरू कर रहा है !