उत्तर प्रदेश सर्वकार: अपि स्वात्र द्वादशानि बोर्ड इत्यस्य परीक्षाम् निरस्तं ! सीबीएसई बोर्ड इत्येन द्वादशस्य परीक्षां निरस्तस्यानंतरेण राज्य स्वात्र द्वादशस्य परीक्षाम् निरस्तं कुर्वन्ति !
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने यहां 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है ! सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद से राज्य अपने यहां इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर रहे हैं !
अधुनैव राजस्थाने, गुजराते, मध्यप्रदेशे, हरियाणायां उत्तराखंडे च् द्वादशस्य बोर्ड इत्यस्य परीक्षानि निरस्तानि ! आगतेषु दिवसेषु द्वितीय राज्यमपि द्वादशस्य परीक्षाम् निरस्तं प्रत्ये निर्णयम् कर्तुम् शक्नोन्ति !
अब तक राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं ! आने वाले दिनों में दूसरे राज्य भी इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने के बारे में फैसला कर सकते हैं !
देशे कोरोना संकटम् दृष्यमानः सीबीएसई आई सीएससी संस्थे च् इति वर्षम् स्व द्वादशस्य बोर्ड इत्यस्य परीक्षाम् निरस्तमस्ति !
देश में कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने इस साल अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की है !
सीबीएसई बोर्ड इत्यस्य निर्णयस्यानंतरम् उत्तर प्रदेशे अपि छात्रा: द्वादशानि परीक्षाम् निरस्तस्य याचनां कुर्वन्ति स्म ! राज्य सर्वकार: दशमानि बोर्ड इत्यस्य परीक्षाम् पूर्वैव निरस्त: !
सीबीएसई बोर्ड के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में भी छात्र 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे ! राज्य सरकार 10वीं बोर्ड की परीक्षा पहले ही रद्द कर चुकी है !
बोर्ड इत्यस्य परीक्षाम् निरस्तस्यानंतरम् उत्तर प्रदेशस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: कथितः तत छात्राणां स्वास्थ्य तस्य सर्वकारस्य शीर्ष प्राथमिकतामस्ति !
बोर्ड की परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है !
स्वैके ट्विते सीएम कथितः कोविड महामार्या: वर्तमान परिस्थितीनां दृष्टिगत बालकानां स्वास्थ्य सुरक्षा मदीयं शीर्ष प्राथमिकतामस्ति !
अपने एक ट्वीट में सीएम ने कहा कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है !
आदरणीय प्रधानमंत्री महाशयस्य प्रेरणाया उत्तरप्रदेश सर्वकार: निर्णयम् नीत: तत वर्तमान शैक्षिक सत्रे माध्यमिक शिक्षा परिषदस्य दशमस्य द्वादशस्य वा बोर्ड परीक्षायाः आयोजनं न करिष्यते !
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा !
उत्तर प्रदेश भाजपायाः प्रदेशाध्यक्ष: स्वतंत्र देव सिंह: परीक्षाम् निरस्तस्य योगी सर्वकारस्य निर्णयस्य प्रसंशाम् कृतः ! सः कथितः तत द्वादशस्य परीक्षाम् निरस्ताय सः मुख्यमंत्री आदित्यनाथस्याभारम् व्यक्तयति !
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने परीक्षा रद्द करने के योगी सरकार के फैसले की सराहना की है ! उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए वह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आभार जताते हैं !
इति मध्य सीबीएसई इत्यस्य सचिवः अनुराग त्रिपाठी: कथितः तत कक्षा द्वादशायाकलनं मानदंडे विचारम् क्रियते ! यस्मिन् लगभगम् द्वयस्य सप्ताहस्य कालम् गमिष्यति ! विशेषज्ञ: सर्वेषु संभावनासु विचारम् करिष्यते तस्य च् अनंतरम् एकम् निर्णयम् भविष्यति !
इस बीच सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है कि कक्षा 12वीं के लिए आकलन मानदंड पर विचार किया जा रहा है ! इसमें करीब दो सप्ताह का वक्त लगेगा ! विशेषज्ञ सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे और उसके बाद एक फैसला होगा !