उत्तर प्रदेशस्य अमरोहा जनपदे प्रशासनम् सर्वकारी भूम्यां अधिपत्वा रच्यन् अवैध मदरसायां धराभीम चालितवान ! अवैध मदरसायां सामूहिक नमाजम् गृहीत्वा कलहस्य स्थितिमुत्पादितुं अभवत् स्म !
यूपी के अमरोहा जिले में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए अवैध मदरसे पर बुलडोजर चलवा दिया है ! अवैध मदरसे में सामूहिक नमाज को लेकर विवाद के हालात बन गए थे !
अनुसंधाने भूमि सर्वकारी निःसृतं तर्हि निर्माण ध्वस्तीकरणस्य कार्यवाहिम् कृतमस्ति ! इति प्रकरणे उत्तरदायिन् जनेषु प्रशासनं एंटी भूदस्यु कार्यवाहिम् कृतस्य तत्परतायां संलग्नमस्ति !
जांच में जमीन सरकारी निकली तो निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है ! इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर प्रशासन एंटी भूमाफिया कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा है !
अमरोहायाः रहरारक्षिस्थान क्षेत्रस्य ग्राम जेवड़ायां शुक्रवासरम् तत काळम् कलहस्य स्थितिम् उत्पादितं स्म, यदावैध रूपेण स्थितं मदरसायां सामूहिक रूपेण नमाज पठनस्य प्रयत्नम् कृतवान !
अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव जेवड़ा में शुक्रवार को उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी, जब अवैध रूप से बने मदरसे में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की कोशिश की गई !
स्थानीय जनानां अपवादे प्रशासनं त्वरित क्रियारूपे आगतं ! डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी राजस्व दलान् कार्यवाहिण: आज्ञाम् निर्गतवान !
स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया ! डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने राजस्व टीमों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए !
एसडीएम हसनपुर सुधीर कुमारस्य सीओ सतीश पांडेस्य च् नेतृत्वे आरक्षक-प्रशासनयो दलानि अवसरे प्राप्ता: ग्राम जेवड़ायां सर्वकारी भूम्यां अवैध रूपेणारच्यन् मदरसाम् धराभीम चालित्वा पतितं !
एसडीएम हसनपुर सुधीर कुमार और सीओ सतीश पांडे के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और ग्राम जेवड़ा में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसे को जेसीबी चलाकर गिरवा दिया !
एसडीएम मीडिया इतम् ज्ञापित: तत मदरसा ग्राम समाजस्य भूम्यां संचालिते स्म तस्मिन् च् नमाजमपि पठिते स्म ! पूर्वम् तत्र भवनमरच्यत् अनंतरे च् मदरसायाः रूपम् दत्तं स्म !
एसडीएम ने मीडिया को बताया कि मदरसा ग्राम समाज की जमीन पर संचालित किया जा रहा था और उसमें नमाज भी पढ़ी जा रही थी ! पहले वहां मकान बनाया गया और बाद में मदरसे का रूप दे दिया गया था !