उत्तरप्रदेशस्य शाहजहांपुर जनपदे गुरूवासरम् एकम् वृहद दुर्घटनाम् अभवत्, यदा धूमयान परिवर्तन द्वारानावृतस्य कारणम् तत्रात् गच्छितानि बहु वाहनान् धूमयानामाघातितं !
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे कई वाहनों को ट्रेन ने टक्कर मार दी !
इति दुर्घटनायाम् ५ जनानां निधनस्य पुष्टिम् अभवत् ! उत्तरप्रदेशस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: घटनायाम् शोक व्यक्तमानः मृतकानां परिजनान् द्वय-द्वय लक्ष रूप्यकस्य सहाय्य राशि दत्तस्य घोषणाम् कृतः !
इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है !
आरक्षकाधीक्षक:(ग्रामीण:) संजीव बाजपेयिण: अनुरूपम्, चंडीगढ़ एक्सप्रेस धूमयान् यदा मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन इत्यस्य अग्रम् प्राप्तम तदा परिवर्तने बहु वाहनान् तमाघातितं ! तं कालम् धूमयान् द्वारमनावृतम् स्म !
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई के मुताबिक, चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जब मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची तभी क्रॉसिंग पर कई वाहनों को उसने टक्कर मार दी ! उस वक्त रेलवे फाटक खुला हुआ था !
वाहनानाघातस्यानंतरम् धूमयान् पथात् विचलितं ! दुर्घटनायाम् पंच जनानां प्राणानि गतवान, यद्यपि एकम् अन्यतमः जनः आहत भवितः ! तेन सुश्रुषाहेतु चिकित्सालयं नीतम् !
वाहनों को टक्कर मारने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई ! हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया ! उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है !
लब्धाभिज्ञानस्यानुरूपम्, चंडीगढ़ एक्सप्रेस धूमयानम् द्वय भारवाहन्, एकम् कारयानम् एकम् यंत्रद्विचक्रिकां आघातितं, यस्मिन् पंच जनानां प्राणम् गतवान, यद्यपि केचनान्यतमः आहताः !
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन ने दो ट्रक, एक कार और एक मोटर साइकिल को टक्कर मारी, जिसमें पांच लोगों की जान गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए।
दुर्घटनायाः गम्भीर्यतां दृश्यमानः घटनास्थलेन अन्य शव लब्धस्याशंकाया न नाक्रियते !
हादसे की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल से और शव बरामद किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है !
वस्तुतः अस्यानुसंधानम् क्रियते तत अंततः इदम् घटना केन प्रकारेणाभवत् ? धूमयान् परिवर्तने द्वारमवरुद्धस्य संकेतम् लब्धमासीत् न वा ?
फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि आखिर यह घटना किस तरह हुई ? रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने का सिग्नल मिला था या नहीं ?